Thursday, November 14, 2024
Samastipur

समस्तीपुर के इशांत राज बने बिहार सब जूनियर युगल बैडमिंटन चैंपियन:राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का करेंगे प्रतिनिधित्व

समस्तीपुर के इशांत राज ने बिहार राज्य सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में युगल मुकाबला जीत कर खिताब पर कब्जा जमा लिया। वे एकल फाइनल में हार कर उप विजेता बने और दोहरा खिताब जीतने से चूक गए।समस्तीपुर जिला बैडमिंटन संघ के सचिव तरुण कुमार ने बताया कि सुपौल में 11 से 14 सितंबर तक बिहार राज्य सब जूनियर (अंडर-15) बैडमिंटन चैंपियनशिप मुकाबला हुआ। जिसमें समस्तीपुर के इशांत राज मुजफ्फरपुर के अपने जोड़ीदार काव्य कश्यप के साथ खेले। फाइनल में मुजफ्फरपुर के अराध्य कुमार और हर्ष कुमार की जोड़ी को 23-21 व 21-06 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया।

 

वहीं, एकल फाइनल में इशांत मुंगेर के मो. अश्दुल्लाह से 21-16, 16-21 व 13-21 से कड़े मुकाबले में पराजित होकर दोहरे खिताब से चूक गये। इशांत राज का चयन बिहार राज्य सब जूनियर (अंडर-15) बैडमिंटन टीम में हुआ है। उनका चयन एकल एवं युगल दोनों मुकाबले के लिए किया गया है। वे अगले महीने पंचकूला में आयोजित राष्ट्रीय सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे।

 

इशांत के पिता रेलवे के डीआरएम कार्यालय में कार्यरत

 

इशांत की सफलता पर समस्तीपुर जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष पंकज ज्योति, उपाध्यक्ष एके लाल, मुकेश कुमार, ललन यादव, संजीत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, संयुक्त सचिव निलेश कुमार, डॉ. एके आदित्य, डॉ. हेमंत ठाकुर, डॉ. सुशांत, अमित गुप्ता, रोहित कुमार, रौशन अग्रवाल, अंकुश अग्रवाल, सुजीत कुमार, अजीजुर रहमान नन्हें, हिमांशु चांदना सहित कई खेल प्रेमियों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!