Sunday, December 22, 2024
BegusaraiSamastipur

समस्तीपुर:प्रीपेड स्मार्ट मीटर पर रोक लगाते हुए 200 यूनिट फ्री बिजली देने सहित कई मांगो को लेकर किया प्रदर्शन 

समस्तीपुर /विभूतिपुर : भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने गरीबों के साथ प्रखंड और अंचल कार्यालय का घेराव किया. इसका नेतृत्व भाकपा माले केन्द्रीय कमेटी सदस्य सह पूर्व विधायक मंजू प्रकाश ने किया.

 

 

इनकी प्रमुख मांगों में 70 हजार से कम का आय प्रमाण निर्गत करने, गरीबों को दो-दो लाख रुपये देने, भूमिहीन परिवारों को पांच डिसमिल जमीन, सभी को पक्का मकान, प्रीपेड स्मार्ट मीटर पर रोक लगाते हुए 200 यूनिट फ्री बिजली देने आदि शामिल थे. प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए भाकपा माले नेता मंजू प्रकाश ने कहा कि गरीबों को आर्थिक सहायता दिलाकर ही दम लेंगे.

 

 

जिला सचिव प्रो उमेश कुमार ने कहा कि समस्तीपुर में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. मौके पर अजय कुमार, ललन कुमार, वैद्यनाथ महतो, महेश कुमार, नन्द कुमार महावीर पोद्दार, शोभाकान्त राय, नन्द कुमार, वैद्यनाथ महतो, लक्ष्मी नारायण सिंह, तेज नारायण सिंह, मेघन भगत, वीरेन्द्र राम, रणजीत कुमार, विपिन चौधरी, भोला चौधरी थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!