Monday, November 25, 2024
Samastipur

उत्पाद विभाग की टीम पर समस्तीपुर में हमला, 4 जवान घायल,ग्रामीणों ने बना लिया बंधक

समस्तीपुर में उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। जिसमें दो महिला सिपाही समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। शराब की सूचना पर टीम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामनाथपुर छतौना गांव में छापेमारी करने गई थी। जहां सभी को बंधक बना लिया गया था। मुफस्सिल थाने की पुलिस पहुंची तो सभी को मुक्त कराया। हमले में घायल जवानों को सदर अस्पताल में देर रात भर्ती कराया गया।

 

9 बोलत शराब मिली थी

 

घटना के संबंध में उत्पाद अधीक्षक एसके चौधरी ने बताया बुधवार रात उत्पाद टीम को सूचना मिली थी कि छतौना गांव में शराब का धंधा हो रहा है। टीम ने रौशन कुमार नामक शराब तस्कर के ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान वहां से 9 बोतल शराब मिली। पुलिस ने रौशन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिसकर्मी मौके पर वीडियो बना रहे थे। जब्ती की सूची बनाई जा रही थी, इसी दौरान बड़ी संख्या में मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

 

लोगों ने गिरफ्तारी का विरोध शुरू कर दिया। हमले में सिपाही जुली कुमारी, सिपाही खुशबू कुमारी के अलावा सिपाही उमेश कुमार राम और कुंदन कुमार जख्मी हो गए।

 

शराब बरामद नहीं हुई थी

 

दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना है कि छापेमारी के दौरान शराब बरामद नहीं हुई थी। बावजूद रौशन कुमार को हिरासत में लेकर उत्पाद टीम ले जा रही थी। जिसका विरोध किया तो पुलिस कर्मियों ने ग्रामीणों के साथ मारपीट शुरू की। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों को घेर लिया। इस दौरान पुलिस बेकसूर लोगों को भी उठाकर थाने ले गई।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!