Wednesday, January 22, 2025
Patna

बिहार के पटेरही स्टेशन के समीप चलती ट्रेन में जेनरेटर यान से निकला धुंआ,मचा अफरा-तफरी

पटना.जलालपुर.छपरा-मढ़ौरा रेलखंड के खैरा एवं मढ़ौरा स्टेशनों के बीच पटेरही स्टेशन के समीप चलती ट्रेन में जेनरेटर यान से अचानक धुंआ निकलने लगा। जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया।इस दौरान ट्रेन लगभग आधे घंटे तक खड़ी रही।मामला छपरा से ऊधमपुर तक जाने वाली ट्रेन संख्या 05193 में घटी। ट्रेन में अधिकांश वैष्णो माता के दर्शन के लिए जाने वाले दर्शनार्थी सवार थे।

 

जानकारी के अनुसार ट्रेन छपरा जंक्शन से दोपहर ढाई बजे प्लेटफार्म संख्या 8 से खुली थी।जैसे ही ट्रेन खैरा स्टेशन से अपनी रफ़्तार पकड़ी तथा पटेरही स्टेशन क्रास कर रही थी।तभी अचानक तेजी से धुंआ निकलने लगा। धुंआ निकलते देख ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगा कर रोका गया।उसके बाद एसी को बंद कर दिया गया। ट्रेन के एसी बोगी में यात्रा कर रहे मुकेश कुमार सिंह एवं अन्य यात्रियों ने बताया कि भीषण गर्मी में काफी परेशानी झेलनी पड़ी।इस दौरान ट्रेन लगभग आधे घंटे तक पटेरही स्टेशन पर खड़ी रही।यात्रियों ने बताया कि इस ट्रेन का ठहराव बहुत ही कम है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!