Samastipur:सांसद के बयान के खिलाफ निकाला प्रतिवाद मार्च,समस्तीपुर के बारे में बताया इतिहास
समस्तीपुर : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, सीपीआई (एम), सीपीआई (एमएल) ने संयुक्त रूप से प्रतिवाद मार्च निकाला. शहर के गांधी स्मारक के समक्ष सभा के माध्यम से सांसद शांभवी चौधरी के बयान की कड़ी निंदा की. सांसद ने समस्तीपुर के बारे में आपत्तिजनक बयान देकर यह कह रही है कि उनके सांसद निर्वाचित होने के बाद ही समस्तीपुर बिहार में जाना जा रहा है. समस्तीपुर की धरती पर कर्पूरी ठाकुर, पूर्व राज्यपाल सत्यनारायण सिंह, उदय नारायण आचार्य एवं पूसा केंद्रीय विश्वविद्यालय की अलग राष्ट्रीय पहचान है.
सांसद शांभवी चौधरी से अपने आपत्तिजनक बयान के लिए माफी मांगने की मांग की. अध्यक्षता भाकपा के सुधीर कुमार देव ने की. मौके पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना,
पूर्व जिपा रामप्रीत पासवान, सीपीएम के जिला सचिव रामाश्रय महतो, रघुनाथ राय, भाकपा माले के जिला सचिव प्रो उमेश कुमार, सुनील कुमार, राज्य नेतृत्व के रामचंद्र महतो, अनिल प्रसाद, शंकर राय, रामप्रवेश महतो, शंकर प्रसाद शाह, रामचंद्र राय, मो. मुन्ना, संजय कुमार, अर्जुन कुमार, शत्रुघ्न प्रसाद पंजी, लक्ष्मण सहनी, कमलेश साह, नन्द किशोर राय, महेंद्र राय, रामवृक्ष राय, मनु राम, शत्रुघ्न राय, शंकर राय, राम प्रवेश महतो, मो. महमूद आलम मौजूद रहे.