Thursday, January 23, 2025
Patna

गोपालगंज में पेड़ से लटका हुआ मिला युवक का शव,इलाके में मची सनसनी

पटना.गोपालगंज जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के हथुआ गोपाल मंदिर के पीछे स्थित बगीचे में पेड़ से लटकता हुआ एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। बरामद शव के बाद पुलिस एफएसएल के टीम को सूचना देकर मामले की जांच में जुट गई है।

 

 

मृतक की पहचान हथुआ थाना क्षेत्र के मनिछापर गांव निवासी व्यास मुनि प्रसाद के बेटे दीपू कुमार (22) के रूप में की गई है।बताया जा रहा है, कि मृतक गुरुवार की अहले सुबह वह घर से बाहर निकल कर गोपाल मंदिर के पीछे बगीचे में गया और आम के पेड़ में रस्सी के फंदा बनाकर फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया। वहीं काफी देर तक जब वह घर पर दिखाई नहीं दिया तब परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। इसी बीच कुछ लोगों ने बताया की वो बगीचे की तरफ गए थे, जहां उसका शव लटकते हुए देख कर शोर मचाने लगे।

 

 

 

वहीं घटना की सूचना मिलते ही हथुआ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा गया। सूचना मिलने के बाद एफ एस एल की टीम भी मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरू करते हुए कुछ साक्ष्य को इकट्ठा कर जब्त कर लिया।

हथुआ थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि एक युवक का शव फांसी के फंदे से बरामद किया है, मामले की जांच की जा रही है। एफएसएल की टीम को भी बुलाई गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!