Thursday, January 23, 2025
Patna

बेसमैंट में चल रहा था से’क्स रैकेट:संचालक समेत 4 युवक- युवती अरेस्ट,चैट में लड़कियों के फोटो के साथ लिखा था रेट

पटना।भागलपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था। पुलिस ने 1 मास्टरमाइंड, 2 युवक(दलाल) और 2 युवती को गिरफ्तार किया है। यह पूरा मामला ततारपुर थाना क्षेत्र के आशाआनंदपुर चौक के पास स्थित V2 मॉल के बेसमैंट का है।

 

 

इस मामले में शुक्रवार को सिटी एसपी के.रामदास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि ततारपुर थाना पुलिस को 25 सितंबर को गुप्त सूचना मिली थी। आशाआनंदपुर चौक के पास स्थित V2 मॉल के बेसमैंट में कुछ लड़के-लड़कियों द्वारा आपत्तिजनक काम किया जा रहा है। सूचना को सत्यापन करते हुए SSP के निर्देश पर ट्रेनी डीएसपी सह थाना अध्यक्ष ततारपुर द्वारा अपने दलबल के साथ भी मॉल के बेसमैंट में छापेमारी की गई।

 

यहां बेसमेंट स्थित केबिन संख्या 1,2 और 3 से 1-1 युवती और 1-1 युवक आपत्तिजनक स्थिति में मिले। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि हमलोग पैसा लेकर देह व्यापार का काम करते हैं। आपत्तिजनक देव्यापार के आरोप में दोनों युवक-युवती को गिरफ्तार कर लिया गया।

 

इसका मास्टरमाइंड मॉल का संचालक दिलीप कुमार सिंह है। जिसे पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। इसके मोबाइल से पुलिस ने वॉट्सऐप चैट बरामद किया है। इसमें कुछ लड़कियों का फोटो कीमत के साथ मिल है। पुलिस ने छापेमारी करते हुए यहां से टैबलेट समेत कई चीजें बरामद की है।

 

गिरफ्तार लोगों में शामिल V2 मॉल के संचालक दिलीप कुमार सिंह, मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र निवासी राम प्रसाद दास के बेटे अमर कुमार दास उर्फ अमित, हबीबपुर थाना क्षेत्र के महेंद्र शाह के बेटे राहुल कुमार साह और 2 युवती है। इस मामले में तातारपुर थाना में सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!