बिहार का 30 बेड का लावारिस अस्पताल:6 एकड़ में 5 करोड़ से 15 वर्ष पूर्व बना था, ग्रिल और दरवाजे उखाड़ ले गए चोर
मुजफ्फरपुर के पारू प्रखंड की सरैया पंचायत में एक सरकारी अस्पताल खंडहर बन गया है। यह अस्पताल आज तक चालू नहीं हाे पाया। स्वास्थ्य विभाग काे भी इसके बारे में पता नहीं है।अस्पताल की खिड़की, चौखट, दरवाजे, ग्रिल, गेट, आलमारी, बिजली की वायरिंग सहित अन्य उपकरण चोर ले गए। अस्पताल शराब तस्करों, नशेड़ियों, बदमाशों के अड्डे के साथ-साथ मवेशियों व जानवरों का चारागाह बना है।
अस्पताल बनने की कहानी
30 बेड का है सरकारी अस्पताल।
15 वर्ष पूर्व 5 करोड़ रुपए से बना था।
6 एकड़ में बना। जमीन बिहार सरकार की।
डॉक्टर, नर्स व स्टाफ का आवास भी है।
अस्पताल परिसर में एक जांच घर भी।
भवन के निर्माण के बाद भी स्वास्थ्य विभाग ने इसे हैंडओवर नहीं लिया।
जिले के मेडिकल अफसर राजेश कुमार भी इस अस्पताल के बारे में कुछ नहीं जानते।