Saturday, December 28, 2024
Patna

त्योहारों पर 15 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन दिसंबर तक,यात्रियों को मिलेगा सुविधा 

स्पेशल ट्रेन :पटना :दशहरा, दीपावली और छठ पूजा को लेकर स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि का विस्तार दिसंबर तक किया गया है। इनमें दानापुर-सिकंदराबाद, पटना-सिकंदराबाद, हैदराबाद-पटना समेत कई स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं।

 

लोगों को मिलेगी राहत

 

07647 सिकंदराबाद-दानापुर : सिकंदराबाद से 28 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को।

 

07648 दानापुर-सिकंदराबाद : दानापुर से 30 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को।

 

07419 सिकंदराबाद-दानापुर : सिकंदराबाद से 28 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को।

 

07420 दानापुर-सिकंदराबाद : दानापुर से 30 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को।

 

07021 सिकंदराबाद-दानापुर : सिकंदराबाद से 26 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार को।

 

07022 दानापुर-सिकंदराबाद : दानापुर से 27 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को।

 

07007 सिकंदराबाद-रक्सौल : सिकंदराबाद से 25 दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार को।

 

07008 रक्सौल-सिकंदराबाद : 27 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को।

 

07051 हैदराबाद-रक्सौल : हैदराबाद से 28 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को।

 

07052 रक्सौल-सिकंदराबाद : रक्सौल से 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को।

 

07005 सिकंदराबाद-रक्सौल : सिकंदराबाद से 30 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को।

 

07006 रक्सौल-सिकंदराबाद : रक्सौल से 2 जनवरी तक प्रत्येक गुरुवार को।

 

03253 पटना-सिकंदराबाद : पटना से 30 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार और बुधवार को।

 

07255 हैदराबाद-पटना : हैदराबाद से 1 जनवरी तक प्रत्येक बुधवार को।

 

07256 सिकंदराबाद-पटना : सिकंदराबाद से 27 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। अन्य ट्रेनों का भी परिचालन किया जाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!