कलेक्ट्रेट के बाहर 10 महिलाओं ने खुद को आग लगाया,बिहार पुलिस ने ऐसे बचाई जान
पटना।बिहार के कटिहार जिले में केलेक्ट्रेट गेट पर सोमवार को 10 महिलाओं ने आत्महत्या की कोशिश की है। सभी ने अपने शरीर पर डीजल छिड़का फिर आग लगाने की कोशिश करने लगीं। मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस वालों ने सभी को रोका। इसके बाद कैंपस में फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाई गई और महिलाओं के ऊपर पानी की डाला गया।
महिलाएं जमीन विवाद को लेकर परेशान थीं। उनका कहना है कि न्याय नहीं मिलने पर वो कलेक्ट्रेट गेट के बाहर बैठ गईं। महिलाएं कह रही थीं ‘हमको इंसाफ नहीं मिलेगा तो खुद को आग लगा लेंगे और यहीं पर हम लोग जलकर मर जाएंगे।’
2023 में भी बवाल हुआ था
आत्महत्या की कोशिश करने वाली सत्यवती कुमारी ने बताया कि ‘सुबह 7 बजे हम लोग टहल रहे थे। दबंग हमारे घर में घुसे और हमारे साथ मारपीट करने लगे। जबरदस्ती करने की भी कोशिश की। घर का सारा सामान तोड़ दिया और अपने साथ भी ले गए।’
76 डिसमिल जमीन वो लोग क्लेम कर रहे
कटिहार एसडीएम आलोकचंद चौधरी ने बताया कि ‘जिन लोगों ने क्लेम किया है, उनके पास पहले से दूसरी जमीन है। 76 डिसमिल जमीन पर वे लोग क्लेम कर रहे। हालांकि इसके कोई कागजात उन्होंने उपलब्ध नहीं कराएं हैं। हम लोगों ने सीओ और राजस्व कर्मचारी से बात की है।’फिलहाल जांच चल रही है। इस जमीन को देखने से लगता नहीं है कि यहां कोई बस्ती है, जैसा वे लोग क्लेम कर रहे हैं। पिछले 8-10 साल से रह रहे हैं। इसकी जांच चल रही है। महिलाओं को खुलेआम वाटर कैनन से नहलाने की सवाल पर उन्होंने कहा कि ये गलत है। वहीं दबंगों को लेकर कहा कि जिन लोगों पर महिलाएं आरोप लगा रही हैं, उनपर एफआईआर होगी।