Monday, December 23, 2024
Samastipur

समस्तीपुर :फुटबॉल में 1-1 की बराबरी पर रही पटोरी व विद्यापति की टीम

समस्तीपुर.शाहपुर पटोरी| स्थानीय आचार्य नरेंद्र देव महाविद्यालय के प्रांगण में पटोरी फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित एक दिवसीय मुकाबला विद्यापति फुटबॉल क्लब एवं फुटबॉल क्लब पटोरी के बीच बराबरी पर रहा।विद्यापति के आनंद ने पहले हाफ के पांचवे मिनट में गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दिया।

 

एक गोल से पिछड़ रहे पटोरी की टीम ने आक्रमक खेल का प्रदर्शन करते हुए 23 वें मिनट में विकास के द्वारा किए गए गोल से मुकाबला बराबरी पर ला दिया। दूसरे हाफ में दोनों टीम ने बेहतर तालमेल के साथ प्रदर्शन किया लेकिन किसी भी टीम को सफलता नहीं मिला और निर्धारित समय तक दोनों टीम एक-एक के बराबरी पर रहा। निर्णायक की भूमिका आदित्य कुमार लाला, श्यामवीर यादव एवं कृष्णा सहनी ने निभाया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!