सावन की पहली उड़ान में महिलाओं का धमाल,धनबाद क्लब का ओएस्टर हॉल बना एयरपोर्ट
धनबाद क्लब में रविवार को सावन उत्सव मनाया गया. इस दौरान क्लब की महिला सदस्यों ने जमकर धमाल मचाया. इस वर्ष उत्सव का थीम उड़ान था. कार्यक्रम का शुभांरभ भोले बाबा की शिव आराधना ॐ नमः शिवाय से हुआ. कार्यक्रम में लखन, गोवा, मुम्बई, दिल्ली ग्रुप के अलावा बिहार व झारखंड ग्रुप ने अपने परफार्मेंस से उपस्थिति दर्शकों को बांधे रखा. देर शाम तक चले कार्यक्रम का महिला सदस्यों ने भरपूर लुत्फ उठाया. उड़ान थीम पर आयोजित कार्यक्रम पर धनबाद क्लब के ओएस्टर हॉल को एयरपोर्ट की तरह सजाया गया था.
कहीं बोर्डिग पास का स्थान था, तो कहीं ऐरो ब्रिज, वेटिंग लाउंज, तो कहीं कॉकपिट बनाया गया था. विमान स्वरूप व्यवस्था अंतर्गत सारे क्रू, पायलट व एयर हॉस्टेस की पोशाक में थे. बतौर मुख्य अतिथि धनबाद के वरीय आरक्षी अधीक्षक की पत्नी नमिता जनार्दन थी. कार्यक्रम का पूरा संचालन रीता चावड़ा की देखरेख में हुआ. मुख्य रूप से तेजल देसाई, पूनम कुमार, सीमा प्रिया, नेहल मटालिया, समीता परमार, दीप्ति व्यास, सविता अग्रवाल
, आभा केडिया, नीतू, प्रियंका, ममता, प्रीति सहित 300 महिलाएं उपस्थित थीं. कार्यक्रम के सफल आयोजन में क्लब सचिव डाॅ प्रणय कुमार पुर्वे, वरीय उपाध्यक्ष दीपक कनोरिया, उपाध्यक्ष दीपक रुईया, संयुक्त सचिव अनूप कपूरिया, कोषाध्यक्ष अभिषेक गुप्ता, कार्यकारी सदस्य सुशांत, अमित सिन्हा, वरुण गोधा, वैभव अग्रवाल आदि का भी योगदान रहा.