Sunday, November 17, 2024
Patna

विधानसभा चुनाव NDA के साथ लड़ेंगे,पशुपति पारस बोले- अमित शाह ने दिया है आश्वासन

पटना.Bihar Politics: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने सोमवार (26 अगस्त) को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद प्रिंस राज पासवान के साथ दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की थी. जिसके बाद अब इस मुलाकात को लेकर पशुपति पारस ने कहा है कि हमारी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव एनडीए के साथ मिलकर लड़ेगी. गृह मंत्री अमित शाह ने भरोसा दिलाया है कि विधानसभा चुनाव में लोकसभा चुनाव जैसी स्थिति नहीं होगी.

 

 

अमित शाह ने दिया है आश्वासन: पशुपति पारस

पशुपति कुमार पारस ने कहा कि बिहार में एनडीए काफी मजबूत है, अगले साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन दो तिहाई से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार राज्य में काफी अच्छा काम कर रही है. हम एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. हमारा लक्ष्य है कि बिहार में एनडीए की सरकार बने. चुनाव में अभी एक साल बाकी है. लेकिन, चुनाव को लेकर बातचीत सकारात्मक रही है. गृह मंत्री ने आश्वासन दिया है कि निश्चित रूप से आपको कमान दी जाएगी.

 

रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पारस ने जिस तरह से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है, उससे लगता है कि उनका पुनर्वास जल्द ही हो जाएगा. विधानसभा चुनाव में उन्हें कुछ सीटें भी दी जाएंगी.

 

 

लोकसभा चुनाव में पशुपति पारस को नहीं मिली थी एक भी सीट

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में रालोसपा को एनडीए गठबंधन में एक भी सीट नहीं दी गई थी. नाराज पारस ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था, हालांकि उन्होंने प्रधानमंत्री के प्रति सम्मान जताया था. लोकसभा चुनाव के बाद भी पारस खुद को एनडीए का सबसे भरोसेमंद घटक बताते रहे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!