Wednesday, January 22, 2025
Patna

बिहार में पत्नी और बच्ची को पीटकर घर से निकाला, साली को ले हुआ फरार

पटना.जमुई.मायके से एक लाख रुपये लाकर देने की बात कहकर पति ने पत्नी और बेटी को मारपीट कर घर से निकाल दिया। इतना ही नहीं। इसके बाद पति अपनी साली को भी लेकर फरार हो गया और उसी के साथ रह रहा है। इसको लेकर पीड़ित महिला न्याय के लिए पुलिस का दरवाजा खटखटा रही है। मामला सोनो थाना क्षेत्र के भलसुमभिया गांव की है। भलसुमभिया गांव निवासी पीड़िता महिला सेवुन खातुन ने बताया कि 27 मई 2013 को मोइन मंसूरी के पुत्र जसीम मंसूरी से उसका निकाह हुआ था।

 

इससे एक सात साल की लड़की भी हुई है, लेकिन अब पति जसीम मंसूरी समेत ससुराल वाले मायके से एक लाख रुपये लाकर देने की बात कहकर मारपीट करता है। रुपए नहीं देने के एवज में मारपीट कर मुझे एवं मेरी 7 साल की बेटी को घर से बाहर निकाल दिया।

 

इसके बाद मेरी 17 साल की एक बहन को भी लेकर फरार हो गया और उसी के साथ रह रहा है। इससे पिछले दो महीनों से मैं और मेरी बेटी अपने बूढ़े मां बाप के साथ मायके में रहने को मजबूर हूं। पीड़िता महिला ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय पहुंचकर एक लिखित आवेदन देते हुए पति के विरुद्ध उचित कार्रवाई करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!