मौसम का हाल :उमस भरी गर्मी से राहत,पटना-समस्तीपुर में बारिश,आज 16 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम का हाल :बिहार में मानसून ने एकबार फिर रफ्तार पकड़ी है। गुरुवार सुबह-सुबह राजधानी पटना में तेज बारिश हो रही है। समस्तीपुर में भी सुबह 4 बजे हल्की बारिश हुई। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग ने 16 जिलों में आज हल्की बारिश की संभावना जताई है।
इधर आकाशीय बिजली से प्रदेश में 13 लोगों की मौत हो गई। इनमें सासाराम और जहानाबाद में 3-3, सारण, औरंगाबाद और नालंदा में 2-2, और जमुई में एक की मौत हुई है।
बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, वहीं लखनऊ से टर्फ लाइन गुजर रही है। इस वजह से पटना समेत राज्यभर में मानसून करीब 10 दिन बाद एक्टिव हुआ है। मानसून के एक्टिव होने से पटना समेत बिहार के कई हिस्सों में बुधवार को बारिश हुई। पटना में दिन में तीखी धूप निकली हुई थी, पर दोपहर बाद और रात में भी बारिश हुई।
पटना में गुरुवार सुबह तेज बारिश हुई।
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पटना में बुधवार को 2 एमएम बारिश हुई। पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक पश्चिमी चंपारण के रामनगर में 142.8 एमएम बारिश हुई है। पूर्वानुमान में कहा गया है कि 1 अगस्त को राज्य के दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-पूर्व भाग के एक-दो जगह मेघ गर्जन और वज्रपात होने की आशंका है।
आकाशीय बिजली से 13 की मौत
आकाशीय बिजली से सासाराम और जहानाबाद में 3-3, सारण, नालंदा और औरंगाबाद में 2-2, जमुई में एक की माैत हाे गई। रोहतास के करगहर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ही परिवार की पांच महिलाओं समेत 7 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। इनमें शंकर राम और विवेक कुमार की मौत हो गई। दोनों आपस में चाचा-भतीजा थे। चार लोगों की हालत गंभीर है। घटना बुधवार की सुबह 7 बजे देखखैरा गांव में उस समय घटी जब वे लोग छत पर बैठे थे।
इसके अलावा शिवसागर में धान रोप रही एक महिला की माैत हाे गई। सारण जिले के गड़खा कसिना व खैरा में भी ठनका गिरने से दो युवकों की मौत हाे गई। औरंगाबाद के बारुण थाना क्षेत्र में खेत में काम कर रही दो महिलाओं की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।
पटना में सामान्य से 53 प्रतिशत कम बारिश
2 अगस्त को दक्षिण बिहार और उत्तर-पूर्व बिहार के एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जन, 3 अगस्त को किशनगंज और अररिया के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश, 4 अगस्त को पश्चिमी चंपारण, सीवान, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और कटिहार जिले के एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान है। बिहार में अबतक 503.8 एमएम की जगह 319.7 एमएम बारिश हुई है। पटना में सामान्य से 53 प्रतिशत कम 209 एमएम बारिश हुई है। सबसे कम वैशाली और समस्तीपुर में सामान्य से 60 फीसदी कम बारिश हुई है।