Friday, September 27, 2024
Patna

वंदे भारत एक्सप्रेस:दिवाली से पहले भोपाल से पटना-मुंबई के लिए स्लीपर,यात्रियों को मिलेगा लाभ 

पटना.रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (आरकेएमपी) से पटना, मुंबई और लखनऊ के लिए रोज सीधी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएंगी। खास बात है कि पटना और मुंबई के लिए चलने वाली 16-16 कोच की वंदे भारत में सभी स्लीपर होंगे। वहीं, लखनऊ के लिए 8 कोच वाली चेयर कार चलाई जाएगी। आरकेएमपी-हजरत निजामुद्दीन नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस में भी दो स्लीपर कोच लगाए जाएंगे।

 

 

सितंबर के महीने में ये रैक भोपाल रेल मंडल को अलॉट हो जाएंगे। सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया का कहना है कि रैक अलॉट होते ही ट्रायल रन करेंगे। उसके बाद शेड्यूल तैयार कर जारी कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि दिवाली से पहले ये शुरू हो जाएंगी।

 

इन तीन स्टेशनों के लिए अभी कोई डायरेक्ट ट्रेन नहीं

 

भोपाल से पटना… अभी हर दिन कोई डायरेक्ट ट्रेन नहीं है। अहमदाबाद-पनवेल, वापी-दानापुर स्पेशल, अगरतला साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल, आरकेएमपी-सहरसा साप्ताहिक स्पेशल, इंदौर-पनवेल जैसी 10 ट्रेनें चलती हैं। इनमें भी सालभर वेटिंग रहती है। इसलिए वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने की तैयारी अंतिम चरण में है।

 

भोपाल से लखनऊ… रोज कोई सीधी ट्रेन नहीं हैं। सप्ताह में 3 दिन भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस है। इसके अलावा भोपाल-लखनऊ साप्ताहिक गरीब रथ एक्सप्रेस है। संत हिरदाराम नगर से सप्ताह में 2 दिन महाकाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस है। साप्ताहिक सहित करीब 15 इनडायरेक्ट ट्रेन हैं, लेकिन अधिकतर में सालभर वेटिंग बनी रहती है।

 

भोपाल से मुंबई… अभी मुंबई के लिए केवल दो साप्ताहिक ट्रेन लश्कर व एलटीटी एक्सप्रेस आरकेएमपी से चलाई जाती हैं। वहीं, पंजाबमेल, कुशीनगर, मंगला, कामायनी, राजधानी, तुलसी, पुष्पक, गोरखपुर-एलटीटी सहित 20 से ज्यादा ट्रेनें चलती हैं। इन सभी में खासी वेटिंग मिलती है। इसी को देखते हुए मुंबई के लिए सीधी ट्रेन की मांग लंबे अर्से से चल रही है, जो अब पूरी होगी

Pragati
error: Content is protected !!