केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा सरकारी नियुक्तियों में आरक्षण नियमों का पालन जरूरी
पटना| केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक प्रेसवार्ता में कहा कि यूपीएससी लैटरल एंट्री मामले में उनकी पार्टी की नीति स्पष्ट है। सरकारी नियुक्तियों में आरक्षण के नियमों का पालन करना अनिवार्य है। किसी भी सरकार के जरिए कोई नियुक्ति निकलती है, तो उसमें आरक्षण प्रावधानों का पालन करना होगा।
लैटरल एंट्री के मामले में अलग-अलग जगह पर संबंधित प्राधिकार के सामने इस विषय को रखा है। पिछले 2 दिनों से पीएम कार्यालय के संपर्क में रहा हूं। निर्धारित दस्तावेज पीएम कार्यालय को उपलब्ध कराए हैं।
हालांकि इसे रद्द करने का निर्णय सरकार ले चुकी है। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड संशोधन कानून का पार्टी समर्थन करती है। इसको कमेटी में भेजने पर पार्टी की तरफ से कोई आपत्ति दर्ज नहीं होगी। चौकीदार और दफादार के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जो नियुक्ति निकल गई थी एक-दो जिलों में इसको अभी होल्ड पर रखा गया है। लिखित तौर पर भी मुख्यमंत्री को यह विषय दे दिया गया है।