“चोरियों से परेशान रेलवे शताब्दी-राजधानी व वंदे मातरम के बाद मेल और एक्सप्रेस में भी लगाएगा कैमरे
चोरियों से परेशान रेलवे ने तय किया है कि शताब्दी-राजधानी व वंदे मातरम के बाद अब मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में भी सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल करवाए जाएं। इनकी शुरुआत सितंबर अंत से विभिन्न रेल जोन में की जाएगी।
हालांकि इस साल के अंत तक करीब साढ़े चार हजार कोचों में इंस्टॉलेशन करने का प्रयास किया जाएगा। अगले तीन साल के दौरान मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के करीब 40 हजार कोचों में सीसीटीवी कैमरों के इंस्टॉलेशन की योजना है। पश्चिम-मध्य रेल जोन की जीएम शोभना बंदोपाध्याय ने भी हाल ही में अपने निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में सीसीटीवी लगाने के संकेत दिए हैं।
रेलवे द्वारा फिलहाल उन ट्रेनों को चिह्नित किया जा रहा है, जिनमें सबसे ज्यादा चोरी की वारदातें होती हैं। इन ट्रेनों में भोपाल से गुजरने वाली मंगला, गोवा के अलावा रेवांचल, सोमनाथ एक्सप्रेस सहित 10 से ज्यादा ट्रेनों को चिह्नित किया जा चुका है। यदि भोपाल रेल मंडल के अंतर्गत स्टेशनों व ट्रेन में चोरी के आंकड़े देखें, तो पिछले साल ही करीब 4 हजार चोरियां दर्ज की गईं। इनमें सबसे ज्यादा मोबाइल, लैपटॉप, चार्जर, टेबलेट आदि मुख्य रूप से शामिल हैं।