“आज का मौसम :उत्तर बिहार के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश का अनुमान,21 अगस्त तक का मौसम पूर्वानुमान जारी
आज का मौसम :समस्तीपुर :मौसम सेवा केंद्र पूसा एवं भारत मौसम विज्ञान विभाग के द्वारा शुक्रवार को 17 से 21 अगस्त तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया। इस पूर्वानुमान के अनुसार इस अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने का अनुमान है। अभी दो-तीन दिनों तक वर्षा की संभावना कम है। 19 अगस्त के बाद वर्षा में वृद्धि होने का अनुमान है। तराई के क्षेत्र में जैसे-पूर्वी चम्पारण एवं पश्चिमी चम्पारण में थोड़ी अधिक वर्षा हो सकती है। इस अवधि में अधिकतम तापमान 34-36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। जबकि न्यूनतम तापमान 26-29 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है। पूर्वानुमानित अवधि में पूर्वा हवा चलने का अनुमान है।
औसतन 15-20 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। सापेक्ष आर्द्रता सुबह 80 से 90 प्रतिशत तथा दोपहर में 50 से 60 प्रतिशत रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार के बीते तीन दिनों की अवधि में जिले में 16.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस अधिक रहते हुए 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहते हुए 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
अगात बोई गई धान की फसल में तना छेदक कीट की निगरानी करें धान की फसल जो 20-25 दिन की हो गई हो, उसमें प्रति हेक्टेयर 30 किलोग्राम नेत्रजन का उपरिवेशन करें। अगात बोई गई धान की फसल में तना छेदक कीट की निगरानी करें। फूलगोभी की अगात किस्में कुंआरी, पटना अर्ली, पूसा कतकी, हाजीपुर अगात, पूसा दीपाली की रोपाई करें। फूलगोभी की मध्यकालीन किस्में अगहनी, पूसी, पटना मेन, पूसा सिंथेटिक 1, पूसा शुभ्रा, पूसा शरद, पूसा मेघना, काशी कुंवारी एवं अर्ली स्नोबॉल किस्मों की बुआई नर्सरी में उथली क्यारियों में पंक्तियों में गिराये। हल्दी, अदरक, ओल और बरसाती सब्जियों में आवश्यकतानुसार निकाई-गुड़ाई करें। इन फसलों में कीट-व्याधि का निरीक्षण करते रहें। मिर्च की रोपनी करें। रोपाई पूर्व जीवाणु खाद से बिचड़ों का उपचार अवश्य करें। चारा की फसलों में नेत्रजन का उपरिवेशन करें।