Saturday, January 11, 2025
SamastipurWeather Update

“आज का मौसम :मानसून हुआ सक्रिय:अगले 5 दिनों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी,गर्मी से राहत

“आज का मौसम :समस्तीपुर .पिछले तीन दिनों से जिले में मानसूनी बारिश थमने के बाद एकबार फिर से बारिश होने की उम्मीद जगी है। मौसम विभाग ने इस क्षेत्र में रविवार को अच्छी बारिश होने के साथ ही अगले पांच दिनों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। शुक्रवार को जिले का अधिकतम तापमान सामान्य से 0.4 डिग्री कम 32.8 डिग्री रहा।

न्यूनतम तापमान एक डिग्री की वृद्धि के साथ सामान्य से 1.4 डिग्री कम 25.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

पूसा कृषि मौसम परामर्शी सेवा के नोडल अधिकारी डॉ. ए. सत्तार के अनुसार, अगले पांच दिनों में इस क्षेत्र में मानसूनी बारिश होने की संभावना है। इस बीच अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री व न्यूनतम तापमान के 26 से 28 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। अगले 24 घंटे के बाद इस क्षेत्र में पांच दिनों तक बारिश होने की संभावना है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!