पटना में श्रमजीवी एक्सप्रेस से चोरी:चलती ट्रेन में बैग से 1.78 लाख गायब
पटना.श्रमजीवी एक्सप्रेस में एक यात्री के बैग से लाखों रुपए की चोरी का मामला सामने आया है। यात्री का नाम मोहित कुमार है। पीड़ित ने बताया कि रोज की तरह पटना साहिब से कैश लेकर जंक्शन आने के लिए श्रमजीवी एक्सप्रेस पकड़ा था। जंक्शन पर आया तो देखा कि उसके बैग से 1 लाख 78 हजार 500 रुपए गायब थे। जबकि बैग पूरी तरह से सुरक्षित था। 1,39000 और 39,500 रुपए के दो बंडल रखे थे।
रोज कैश लेकर पटना आता था मोहित
मोहित ने बताया कि वो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है। खर्च निकालने के लिए पार्ट टाइम एमएस इंटर प्राइजेज में अकाउंटिंग का काम करता है। रोज करमलीचक लोहा सरिया के गोदाम से कैश लाकर स्टाफ देता है। वहां से मैं रुपए लेकर डाकबंगला चौराहा स्थित एनपी सेंटर आता हूं। मैंने कई बार इस काम के लिए मालिक को मना किया हूं, लेकिन दवाब डालकर भेजा जाता है।
जीआरपी को पीड़ित पर शक
घटना के बाद मोहित जीआरपी थाने पर मालिक प्रदीप गुप्ता के साथ पहुंचा। शक मोहित पर ही है, क्योंकि बैग से सिर्फ कैश गायब था। बैग पूरी तरह से सुरक्षित है। जीआरपी ने कैश का ब्योरा मांगा है। थानेदार पंकज कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। अभी पूछताछ की जा रही है।