Sunday, December 22, 2024
Patna

चोरो ने भगवान के घर को भी नहीं छोड़ा,अज्ञात चोरों ने दान पेटी का ताला तोड़ उड़ाए कैश

 

पटना.जमुई।गिद्धौर थाना क्षेत्र के निचली सेवा गांव स्थित शिव मंदिर में लगे दान पेटी का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने उसमें रखे हजारों रुपए सहित अन्य सामान चुरा लिया। गुरुवार दोपहर में पूरी घटना की जानकारी स्थानीय लोगों और मंदिर पुजारी द्वारा गिद्धौर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर दी गई।

 

 

सूचना मिलते ही गिद्धौर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। तीन दिन पहले ही थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर अज्ञात चोरों ने एक गुमटी और घर में घुसकर 2 लाख रुपए से अधिक नकद कैश और सामान चुरा ले गए थे।

 

इलाके में हो रही लगातार चोरी को लेकर लोग काफी परेशान हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि मंदिर परिसर में कुछ असामाजिक तत्वों का देर रात्रि तक जमावड़ा बना रहता है। जिससे महिलाओं को पूजा करने में भी कठिनाई होती है।

 

 

लोगों ने थानाध्यक्ष से असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ति से कानूनी कार्रवाई करने तथा उक्त इलाके में गस्ती करने की भी मांग की है। मामले को लेकर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की जा रही है। आरोपी की पहचान कर कानून में कार्रवाई की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!