Saturday, November 16, 2024
MuzaffarpurPatna

छात्रा की नृशंस हत्या का खुलासा :तीन साल से छात्रा व मुख्य आरोपी में चल रहा था प्रेम संबंध, संजय राय समेत 4 गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर.पारू में 9वीं की छात्रा की नृशंस हत्या का पुलिस ने सोमवार को खुलासा किया। मुख्य आरोपी संजय राय व मृतका के तीन पड़ोसियों को पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि छात्रा व संजय राय में तीन साल से प्रेम संबंध चल रहा था। इससे छात्रा के पांच पड़ोसी लड़के काफी जल रहे थे। प्रेमी युगल को सबक सिखाने की प्लानिंग बनाई थी। घटना की रात संजय व छात्रा जैसे ही सुनसान जगह पहुंचे, पांचों लड़के धमक गए। छात्रा व संजय के साथ भी मारपीट कर सभी भाग निकले। मामला खुलते देख संजय अपनी ही प्रेमिका के गले पर पैर रख दबा कर मार डाला।

 

पुलिस का कहना है कि गैंगरेप की पुष्टि पोस्टमार्टम से नहीं हुर्ई है। साथ ही प्राथमिकी में छात्रा के परिजनों ने घर से अपहरण करने का जो आरोप लगाया है, वह भी गलत है। मामले को सनसनीखेज बनाने के लिए गैंगरेप, स्तन काटने व प्राइवेट पार्ट में चाकू से वार करने की खबर कई यूट्यूबर व सोशल मीडिया पर चलाने पर मुजफ्फरपुर पुलिस ने कार्रवाई करने का फैसला लिया है। 12 अगस्त की सुबह 10 बजे गांव के पोखर से छात्रा की डेडबॉडी बरामद हुई थी। छात्रा के परिजनों ने मुख्य आरोपी संजय राय समेत पांच लोगों पर अपहरण कर गैंगरेप के बाद हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई। -शेष पेज 13

 

 

अरुणाचल प्रदेश भागने की तैयारी में था

 

सोमवार की सुबह अररिया से संजय राय को दबोच लिया गया। मुख्य आरोपी संजय राय छपरा के रास्ते सिलीगुड़ी भागा था। वहां से अरुणाचल प्रदेश भागने की तैयारी में था, लेकिन पैसे कम होने के कारण सिलीगुड़ी में भटकने के बाद अररिया आने के लिए बस पकड़ा। पुलिस संजय के मोबाइल लोकेशन का पता लगाने में जुटी थी। अररिया आने के क्रम में रास्ते में ही संजय ने मोबाइल अॉन किया तो उसका ट्रेस मिला। इसके आधार पर पुलिस ने सिलीगुड़ी से अररिया पहुंचने वाली बसों में चेकिंग शुरू की। इस दौरान एक बस से संजय राय को पकड़ा गया। बाकी तीनों भी अलग-अलग ठिकानों से पकड़े गए।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!