Saturday, November 16, 2024
Patna

“स्पाइसजेट के इंजन व एसी में खराबी:रात 9.10 बजे की बजाय गुरुवार सुबह 5.10 में गई दिल्ली, हंगामा

पटना से दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट पटना एयरपोर्ट से बुधवार की रात टेकऑफ करने के लिए रनवे पर गई थी कि अचानक उसके इंजन में खराबी आ गई। विमान का एसी भी फेल हो गया। पटना से दिल्ली जाने वाले करीब 170 यात्रियों को टेकऑफ रनवे पर खड़े विमान में ही बैठाकर रखा गया।

एसी फेल होने की वजह से जब यात्रियों ने हंगामा शुरू किया तो उन्हें विमान से उतारकर बस में बैठा दिया। यात्री वहां भी हंगामा करने लगे। इस दौरान यात्रियों और एयरलाइंस के कर्मियों के बीच तीखी नोक-झोंक हुई। इंजीनियरों की टीम ने विमान के इंजन के साथ ही एसी को ठीक किया।

विमान बुधवार की रात 9:10 बजे की बजाय गुरुवार की सुबह 5:10 बजे रवाना हुआ। विमान को दिल्ली से रवाना होकर रात 8:50 बजे पटना एयरपोर्ट पर आना था, पर वहां मौसम खराब होने की वजह से पटना एयरपोर्ट पर रात 1:15 बजे लैंड किया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!