Wednesday, November 13, 2024
Patna

Special Train:पटना से आनंद विहार और थावे के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन,त्योहारों में यात्रियों को मिलेगी राहत

Special Train: पटना.आगामी त्योहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. इसी क्रम में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने पटना और दानापुर से आनंद विहार और पटना से थावे तक चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को विस्तारित करते हुए उन्हें पूजा स्पेशल के रूप में चलाने का निर्णय लिया है.

 

कौन सी ट्रेन कब चलेगी

पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल (सप्ताहिक)

अब गाड़ी संख्या 02391 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल अब 05 अक्टूबर से 09 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को पटना से तथा गाड़ी संख्या 02392 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 06 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार से चलायी जायेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकती है.

 

पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल (सप्ताह में दो दिन):

अब गाड़ी संख्या 03255 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 03 अक्टूबर से 14 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को पटना से तथा गाड़ी संख्या 03256 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 04 अक्टूबर से 15 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को आनंद विहार से चलायी जायेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकती है.

 

दानापुर-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल

गाड़ी संख्या 03257 दानापुर-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 06 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को दानापुर से तथा गाड़ी संख्या 03258 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 07 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को आनंद विहार से चलायी जायेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रूक रही है.

 

 

पटना-थावे एक्सप्रेस स्पेशल

गाड़ी संख्या 03215 पटना-थावे एक्सप्रेस स्पेशल 01 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन पटना से तथा गाड़ी संख्या 03216 थावे-पटना एक्सप्रेस स्पेशल 01 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन थावे से परिचालित की जायेगी. गाड़ी सं. 03215 पटना-थावे एक्सप्रेस स्पेशल पटना से 12.10 बजे खुलकर उसी दिन 17.40 बजे थावे पहुंचती है. वापसी में, गाड़ी संख्या 03216 थावे-पटना एक्सप्रेस स्पेशल थावे से 18.25 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए उसी दिन 23.45 बजे पटना पहुंचती है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!