Friday, January 10, 2025
Samastipur

“सर बोलते हैं- ए हीरोइन इधर आओ:पंखे से कैसे लटकते हैं, जानती हो? समस्तीपुर के स्कूल में छात्राओं का हंगामा

समस्तीपुर.हेड मास्टर सर बोलते हैं ए हीरोइन इधर आओ…क्लास रूम में बताते हैं कि पंखे से दुपट्टे के सहारे कैसे लटका जाता है। छात्राओं से अभद्र व्यवहार किया जाता है। जूते से मारने और तालाब में डूबो देने की बात कही जाती है। यह आरोप छात्राओं ने समस्तीपुर स्थित हाई स्कूल मालदह के हेडमास्टर पर लगाया है।

इसके बाद स्कूल में अभिभावक और मुखिया पहुंचे और मंगलवार को जमकर हंगामा किया। सूचना पर बीईओ भी पहुंचीं और मामले को शांत कराया। इधर, हेडमास्टर ने कहा-आरोप राजनीति से प्रेरित हैं।हेड मास्टर के अभद्र व्यवहार को लेकर छात्राओं ने जमकर बवाल काटा। हालांकि मामले की जानकारी जब स्थानीय मुखिया को मिली तो उन्होंने भी छात्राओं के साथ स्कूल प्रशासन पर जमकर भड़ास निकाली।

बाद में मामले की जानकारी जब स्थानीय बीईओ को मिली तो वह मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गईं। बीईओ संगीता मिश्रा ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जाएगी और दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।

लेट आने पर क्लास में नहीं मिलती एंट्री

मालदह हाईस्कूल की छात्राएं प्राइवेट कोचिंग में भी पढ़ाई करती हैं, जिस कारण वह अक्सर स्कूल लेट से पहुंचती हैं। मंगलवार को भी छात्राएं लेट पहुंची थीं। छात्राओं को क्लास में एंट्री नहीं दी गई। इसके बाद विवाद शुरू हो गया। इसी दौरान छात्राओं से अभद्र व्यवहार किया गया। इससे नाराज हुई छात्राओं ने स्कूल के गेट के सामने जमकर नारेबाजी शुरू कर दी।बाद में जब मामले की जानकारी छात्राओं के पेरेंट्स और स्थानीय मुखिया को मिली तो वह भी मौके पर पहुंच गए और स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। स्थानीय मुखिया और पेरेंट्स इस मामले में दोषी हेडमास्टर पर कार्रवाई की मांग करने लगे।

हेडमास्टर डॉ. राम विनय ने कहा- आरोप बेबुनियाद हैं।
वहीं, स्कूल के हेडमास्टर डॉ. राम विनय ने बताया कि स्कूल की कई छात्राएं अक्सर लेट आती हैं। वह सिर्फ एक कॉपी और पेन लेकर आती हैं। छात्राओं को रूटीन के हिसाब से किताब, कॉपी, लंच और पानी लाने को कहा जाता है, लेकिन बार-बार कहे जाने के बावजूद छात्राएं लेट आती हैं। किताब भी लेकर नहीं आतीं।मंगलवार को छात्राएं लेट आई थीं, जिस कारण उन्हें पनिशमेंट दिया गया था। इसके बाद स्थानीय मुखिया ने राजनीति से प्रेरित होकर छात्रों को गलत सीखा दिया, जिस कारण वह गलत आरोप लगा रही हैं। छात्राओं ने जो आरोप लगाए हैं वो सभी बेबुनियाद हैं।

बीईओ संगीता मिश्रा ने कहा- पूरे मामले की जांच की जा रही है।
इधर, बीईओ संगीता मिश्रा ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही वह तुरंत स्कूल पर पहुंची। छात्राओं से, स्कूल के हेड मास्टर और शिक्षकों से अलग-अलग बातचीत की गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। छात्राओं की लेट से आने की भी बात सामने आई है। छात्राओं ने कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!