Saturday, December 21, 2024
dharamNew To India

“100 करोड़ रुपए से बनेगा श्री खेड़ापति हनुमान लोक कॉरिडोर,नागर शैली से होगा विकास

भोपाल के प्राचीन श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर के पास बनने जा रहे श्री खेड़ापति हनुमान लोक कॉरिडोर का जल्द ही पीडब्ल्यूडी और नगर निगम निर्माण शुरू करेगा। इस योजना की शुरुआती लागत करीब 100 करोड़ आंकी गई है। पहले चरण का काम 25 करोड़ रुपए से किया जाएगा।

करीब एक एकड़ में स्थित मंदिर परिसर को संवारने के साथ ही दशहरा मैदान के खुले रूप को संरक्षित रखते हुए, दर्शक दीर्घा, रावण दहन स्थल समेत अन्य निर्माण करवाए जाने हैं। सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने गुरुवार को निर्माण स्थल का जायजा लिया।

उनके साथ पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद थे। इस दौरान मंत्री ने निर्देश दिए कि प्रस्तावित कामों के क्रियान्वयन के दौरान कम से कम विस्थापन किया जाए। मंदिर परिसर को संवारने के लिए राजस्थान के व्हाइट मार्बल से प्राचीन वास्तुशिल्प नागर शैली के अनुरूप किया जाना है। मंदिर परिसर के दर्शक दीर्घा के नीचे 100 से ज्यादा विविध आकारों की दुकानों का निर्माण भी नगर निगम द्वारा किया जाएगा। ये कॉरिडोर करीब 21 एकड़ में बनाया जाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!