बिहार के सिलौंजा में दुनिया के सात आश्चर्यों का प्रतिकृति बनेगी,14.85 करोड़ रुपए से होगा निर्माण
पटना.बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में बोधगया के पास सिलौंजा में विश्व के सात आश्चर्य की प्रतिकृति बनाने का निर्णय पर्यटन विभाग ने लिया है। निर्माण कार्य पर कुल 14.85 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
लोगों के लिए होगा रोजगार सृजन
पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि करीब 40 एकड़ भूमि पर इसे बनाया जा रहा है। देशी-विदेश के पर्यटकों और विष्णुपद मंदिर में दर्शन-पूजन के साथ पितरों के तर्पण के लिए आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए यह आकर्षण का नया केंद्र होगा। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार का भी सृजन होगा।
24 माह में योजना पूरी होगी
वहीं, पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत गीजा का पिरामिड, रोम का कोलोसियम, ताज महल, चीन का महान दीवार, पेट्रा जॉर्डन, चिली मोल और ब्राजील की क्राइस्ट ऑफ रिडीमर रिप्लिका का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। सिलौंजा सेवन वंडर्स पर्यटन स्थल का आधारभूत विकास कार्य, लाइटिंग और पाथवे का निर्माण कार्य किया जाना प्रस्तावित है। 24 माह में इसे पूरा कर लिया जाएगा।