Sunday, December 22, 2024
Samastipur

“केएसआर महाविद्यालय सरायरंजन के प्राचार्य को संकल्प से सिद्धि सम्मान मिला,दिया बधाई

सरायरंजन.केएसआर महाविद्यालय सरायरंजन के प्राचार्य डॉ विपिन कुमार झा को संकल्प से सिद्धि सम्मान से सम्मानित किया गया है। सर्वमंगला अध्यात्म योग विद्या पीठ अंतर्गत वेद विज्ञान अनुसंधान संस्थान आदि कुंभ स्थली सिमरिया धाम द्वारा डॉ झा को सम्मानित किया गया है।

सर्व मंगला पीठाधीश्वर करपात्री अग्निहोत्री जगद्गुरु स्वामी चिदात्मन जी महाराज एवं स्वामी रवीन्द्र जी के मार्ग दर्शन में वर्ष 2006 से लेकर वर्ष 2023 तक आयोजित समस्त कुंभ के आयोजन में योगदान देने के उपलक्ष्य में प्राचार्य डॉ विपिन कुमार झा को सम्मानित किया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!