“समस्तीपुर का मौसम:जिले में वज्रपात व भारी बारिश को ले अलर्ट जारी, गिरेगा पारा गर्मी से मिलेगी राहत
“समस्तीपुर का मौसम:समस्तीपुर तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान जताया जिले में 20 से 25 अगस्त तक मौसम सामान्यत: गरम और नम रहने व इस दौरान बारिश की संभावना रहेगी। इसके अनुसार 20 अगस्त को बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में हल्की बौछारें हो सकती हैं। 21 अगस्त को दिनभर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है। 22 अगस्त को बादलों के बीच गरज के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। 23 और 24 अगस्त को गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं 25 अगस्त को दिन की शुरुआत में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है,
लेकिन दिन के बाकी हिस्से में मौसम साफ रहने का अनुमान है। इस दौरान तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है और इस दौरान आद्रता भी अधिक रहने की संभावना है, जिससे गर्मी और उमस की स्थिति बने रहने की संभावना है। सिटी रिपोर्टर|समस्तीपुर मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में उत्तर बिहार के कई क्षेत्रों में वज्रपात व भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार राज्य के उत्तर-पूर्व और दक्षिणी भागों के एक या दो स्थानों मे मंगलवार को मेघगर्जन व वज्रपात होने की संभावना है।
वहीं बुधवार को राज्य के उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य और दक्षिण-पश्चिम भागों के एक या दो स्थानों में मेघगर्जन व वज्रपात होने की संभावना है। इसके साथ ही पश्चिमी चंपारण व अन्य कुछ जिलों के एक या दो स्थानों में भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस अधिक रहते हुए 34.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस कम रहते हुए 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह में सापेक्ष आर्द्रता 95 फीसदी व दोपहर में 64 फीसदी रहा। इस दौरान 3.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दक्षिणी हवा चली। सोमवार के बीते 24 घंटे के दौरान जिले में 9.5 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके असर के कारण न्यूनतम तापमान में कमी देखी गई