Friday, January 24, 2025
Samastipur

समस्तीपुर :पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान हथियार के साथ तीन युवक को किया गिरफ्तार।

समस्तीपुर।पटोरी।वाहन चेकिंग अभियान पटोरी थाना क्षेत्र के गुलाब नमुना राय स्कूल के मेन गेट के सामने चल रहा था। बन्दन चौक के तरफ से एक बजाज पल्वार मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक को बैंकिंग हेतु रोका गया तो वे तीनी पुलिस के डर से राम सेवक होटल के तरफ भागने लगे जिसे पु०अ०नि० बलाल खान सःअनि रमण कुमार सिंह ने दल बल के सहयोग से पकड़ा गया।

 

नाम पता पूछने पर 1 सोनू कुमार मे नरेश सिंह सा० हसनपुर सूरत टाडा वार्ड न० 01 थाना पटोरी, 2. आयुष उर्फ हर्ष कुमार पे महेश सिंह सा नायर थाना पटोरी, 3 शिवम कुमार पे राजेन्द्र सिंह साथ हसनपुर सूरत दाड़ा थाना पटोरी जिला समस्तीपुर बताया।

 

जाँच के क्रम में सौनू कुमार के पैकेट से ब्लू रंग का कन प्लस एंड्राइड मोबाइल तथा हाथ से एक देशी रिवाल्वर था।जिसे विधिवत जप्ती सूचि बना कर जप्त किया गया। आयुष उर्फ हर्ष कुमार की तलाशी लेने पर उसके पैकेट से एक काला रंग का वन प्लस मोबाइल तथा 02 जिन्दा गोली बरामद हुआ। शिवम कुमार का तलाशी लेने पर उसके पैकेट से एकीयु कंपनी का असमानी नीला रंग का मोबाइल बरामद हुआ है।

 

वाहन चेकिंग अभियान में शामिल पुलिस पदाधिकारी परि०पु०अ०नि० कर्मदु कुमार दत्ता,सिपाही दयानंद कुमार, सनोज कुमार,सोनू कुमार सिंह, धर्मेन्द्र कुमार शामिल थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!