Wednesday, January 8, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर :सरायरंजन में नवाह महायज्ञ को लेकर निकाली गई कलश यात्रा,वातावरण को भक्तिमय बनाने में जुटी

“समस्तीपुर :सरायरंजन :प्रखंड के सरैया चौक स्थित हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित नवाह महायज्ञ को लेकर रविवार की दोपहर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में गांव की 151 कन्याएं गाजे– बाजे के साथ सरैया पुल के निकट जमुआरी नदी से जल लेकर विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचे।

इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जल कलश को स्थापित किया गया। फिर नवाह महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। इस महायज्ञ में श्रीराम जय राम, जय जय राम के महामंत्र जाप से सरायरंजन सहित आसपास का क्षेत्र गुंजायमान हो उठा है।

वहीं दो दर्जन कीर्तन मंडलियां बारी-बारी से भाग लेकर यहां को के वातावरण को भक्तिमय बनाने में जुटी हैं। इस महायज्ञ को सफल बनाने में प्रिंस कुमार, राम प्रवेश राय भी थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!