Friday, January 10, 2025
Samastipur

सड़क हादसे में समस्तीपुर के डॉक्टर की गई जान:तेज रफ्तार से आ रही कार ने कुचला,घर लौटने के दौरान हादसा

बेगूसराय में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है। 29 जुलाई की रात सड़क हादसे में घायल हुए एक ग्रामीण चिकित्सक की बीते रात इलाज के दौरान मौत हो गई। सड़क हादसा भगवानपुर थाना क्षेत्र में हरिचक गांव के समीप हुई थी।मृतक की पहचान हरिचक निवासी रामसागर सिंह के पुत्र फुलेना कुमार (32) के रूप में की गई है। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर मामले की छानबीन कर रही है।

कार ने कुचला

फुलेना कुमार समस्तीपुर जिले के मंदा में निजी क्लीनिक चलाते हैं। 29 जुलाई की रात वह अपने बाइक से घर आ रहे थे। इसी दौरान रात करीब दस बजे हरिचक गांव के समीप तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया।

थोड़ी देर बाद सूचना मिलते ही पहुंचे परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से उसे उठाकर बेगूसराय की निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई। भगवानपुर थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया धक्का मारने वाले वाहन को जब्त कर लिया गया है। मौत की सूचना मिलते ही आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!