Monday, November 18, 2024
Indian RailwaysSamastipur

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए ​​​​​​​रक्सौल लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन 2 अगस्त से चलेगी, मिलेगा फायदा

समस्तीपुर.रेल यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ नियंत्रण के लिए रेलवे मंडल प्रशासन ने रक्सौल लोकमान्य तिलक के बीच आज 2 अगस्त से स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने जा रही है। यह ट्रेन रक्सौल से खुलकर सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर के रास्ते पटना, दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन होते हुए चलेगी।

DRM विनय श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि 05585 रक्सौल लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन शुक्रवार यानी 2 अगस्त की शाम 4:55 पर रक्सौल से खुलेगी। यह ट्रेन बैरगनिया, सीतामढ़ी, जनकपुर रोड, कामोतोल होते हुए दरभंगा रात 8:03 पर पहुंचेगी। दरभंगा से यह ट्रेन रात 9:25 पर समस्तीपुर पहुंचेगी। समस्तीपुर से यह ट्रेन खुलकर बरौनी, पटना दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन होते हुए दूसरे दिन शाम के 4:25 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी।

इसी तरह 05586 लोकमान्य रक्सौल स्पेशल ट्रेन 4 अगस्त को लोकमान्य तिलक से शाम के 4:35 पर खुलकर उन्हीं इस रूट से सतना, दीनदयाल उपाध्याय पटना, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा सीतामढ़ी होते हुए दूसरे दिन शाम के 7:45 पर रक्सौल पहुंचेगी। इस ट्रेन में 14 स्लीपर क्लास बोगी के अलावा आठ सामान्य बोगी भी लगाए गए हैं, ताकि बिना रिजर्वेशन सफर करने वाले लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। डीआरएम ने बताया कि मुंबई रूट पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इस अतिरिक्त भी नियंत्रण में काफी हद तक मदद मिलेगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!