Tuesday, January 28, 2025
Samastipur

समस्तीपुर के ऋषभ व सक्षम वत्स बने बिहार जूनियर युगल बैडमिंटन चैंपियन, दिया बधाई

समस्तीपुर : मधुबनी में आयोजित बिहार राज्य जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में समस्तीपुर के ऋषभ राज ने अपने जोड़ीदार सक्षम वत्स के साथ खेलते हुए बिहार राज्य जूनियर युगल बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब जीतकर जिले का मान बढ़ाया है. उक्त जानकारी जिला बैडमिंटन संघ के सचिव तरुण कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि मधुबनी में 9 से 12 अगस्त तक संपन्न हुए बिहार राज्य जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में दोनों खिलाड़ियों ने यह उपलब्धि हासिल की है.

बिहार राज्य जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के युगल फाइनल में रिषभ राज एवं सक्षम वत्स की जोड़ी ने पटना के रणवीर सिंह एवं मुंगेर के पराग सिंह की जोड़ी को 21-16, 6-21 एवं 21-18 से पराजित कर खिताब पर अपना कब्जा जमाया.

ऋषभ राज एवं सक्षम वत्स के बिहार राज्य जूनियर युगल बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतने पर समस्तीपुर जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष पंकज ज्योति, सचिव तरुण कुमार, उपाध्यक्ष एके लाल, मुकेश कुमार, ललन यादव, संजीत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, संयुक्त सचिव नीलेश कुमार, डॉ. एके आदित्य, डॉ. हेमंत ठाकुर, डॉ. सुशांत, अमित गूंजन, रोहित कुमार, हिमांशु चांदना, अमित गुप्ता, रौशन अग्रवाल, अंकुश अग्रवाल सहित जिला के अन्य कई खेलप्रेमियों ने उन्हें बधाई दी है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!