Friday, January 10, 2025
Samastipur

समस्तीपुर :आम के पेड़ से फंदे से लटका मिला युवक का शव,पत्नी से चल रहा था अनबन

समस्तीपुर :रोसड़ा थाना क्षेत्र के बंडीहा गांव में रविवार को 28 वर्षीय एक युवक का शव आम के पेड़ से प्लास्टिक के रस्सी के फंदे से लटका मिला. मृत युवक की पहचान बंडीहा गांव के ही स्व. सुरेंद्र मंडल के पुत्र रौशन कुमार के रूप में हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने फंदे से लटके युवक के शव को नीचे उतारा. तत्पश्चात शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया. घटना की खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. युवक पैंट, शर्ट एवं जूता पहना था. घटनास्थल के निकट एक बैग पुलिस ने बरामद की. घटना के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है.

हालांकि, लोगों में चर्चा थी कि उसे कुछ दिन पूर्व से पत्नी के साथ अनबन चल रही थी. घटना के बाद मृतक के घरवालों में कोहराम मच गया. माता दुर्गा देवी एवं बहन संगीता, कंचन एवं काजल का रो-रोकर बुरा हाल था. जानकारी के अनुसार युवक की करीब 14 माह पूर्व मार्च 2023 में शादी हुई थी. वह भाई में अकेले था. उसकी शादीशुदा तीन बहनें थी. युवक की पत्नी सरस्वती कुमारी विगत चार माह पूर्व अपने मायके दरभंगा जिले के बहेरी थाना क्षेत्र के मधबन गांव गई थी. तब से वहीं थी. मृतक की मां ने बताया कि उनका पुत्र एक माह पूर्व मजदूरी करने पुणे गया था.

जिसमें उसे जाते समय 15 सौ रुपये भी दिये थे. पुणे से कब लौटा उसे पता नहीं था. हालांकि, बताया कि 10 दिन पूर्व वह मुजफ्फरपुर आकर एक हेचरी पर काम करता था. घटना के दिन रविवार की सुबह करीब 7:00 बजे युवक को लोगों ने कर्पूरी चौक के आसपास पैदल घूमते देखा था. वह घर नहीं गया था. गांव के लोगों ने बौधू गाछी में युवक के शव को पेड़ से लटका देख परिजनों एवं पुलिस को सूचना दी.

युवक के मोबाइल एवं मोटरसाइकिल भी नहीं थे. उसकी मां ने बताया कि पुत्र के ससुराल एवं उसकी पत्नी को भी मोबाइल पर सूचना देने की कोशिश की गई. परंतु मोबाइल स्विच ऑफ था. समाचार प्रेषण तक उसके ससुराल से कोई भी नहीं आया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. मौके पर रोसड़ा थाने के एसआई एसपी राज, विनय शंकर उपाध्याय एवं पुलिस बल व चौकीदार के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!