Wednesday, January 22, 2025
PatnaSamastipurWeather Update

“मौसम अपडेट:समस्तीपुर सहित इन जिलों में आज भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी, 7 तक मानसून रहेगा सक्रिय

“मौसम अपडेट:समस्तीपुर.मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को उत्तर मध्य बिहार के मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर व वैशाली एवं एवं उत्तर पश्चिम बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान व सारण जिलों के अधिकांश स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। वहीं इसके बाद इन जगहों के अनेक स्थानों पर सात अगस्त तक बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने राज्य के अधिकांश भागों के एक या दो स्थानों पर तीन और चार अगस्त को मेघगर्जन व वज्रपात एवं हवा की 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

वहीं इस दौरान गोपालगंज, सीवान, मुजफ्फरपुर, नवादा, जहानाबाद और गया जिले के एक या दो स्थानों में भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं पांच अगस्त को पश्चिमी चंपारण एवं छह अगस्त को पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सुपौल, अररिया, सीतामढी, गोपालगंज और मधुबनी जिलों के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं इसका असर तापमान पर भी पड़ने की संभावना है। चार अगस्त से अधिकतम तापमान में दो-तीन डिग्री सेल्सियस व पांच अगस्त से न्यूनतम तापमान में दो-तीन डिग्री सेल्सियस की कमी होने का अनुमान है। इस दौरान अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

धान में खरपतवार नियंत्रण को दें प्राथमिकता जिस किसानों के पास सिंचाई की उचित व्यस्था है, वैसे किसान धान की रोपाई यथाशीघ्र समाप्त करने का प्रयास करें। रोपे हुए धान की फसल में खरपतवार नियंत्रण के कार्य को प्राथमिकता दें। ऊचांस जमीन में अरहर की बुआई यथाशीघ्र समाप्त कर लें। बुआई के समय प्रति हेक्टेयर 20 किलो नेत्रजन, 45 किलो स्फुर एवं 20 किलो पोटाश तथा 20 किलो सल्फर का व्यवहार करें। बहार, पूसा 9, नरेद्र अरहर 1, मालवीय-13, राजेन्द्र अरहर 1 आदि किस्में बुआई के लिए अनुशंसित है।

बुआई के 24 घंटे पूर्व 2.5 ग्राम धीरम दवा से प्रति किलोग्राम बीज की दर से उपचार करे। बुआई के ठीक पहले उपचारित बीज को उचित राईजोबियम कल्चर से उपचारित कर बुआई करनी चाहिए। पक्ति से पक्ति की दूरी 60 सेमी रखें। बीज दर 18 से 20 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर रखें।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!