Thursday, January 9, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

आरबी कॉलेज में धर्म एवं प्रेमचंद विषय पर केंद्रित सेमिनार का आयोजन

दलसिंहसराय,स्थानीय आरबी कॉलेज में प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो.संजय झा की अध्यक्षता एवं हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार सिंह सह प्राध्यापक डॉ. मुकेश कुमार झा के नेतृत्व एवं जनवादी सांस्कृतिक मोर्चा के राज्य उपाध्यक्ष रामसेवक राय, अंचल सचिन नरेश दास के सक्रिय सहयोग से प्रेमचंद जयंती के अवसर पर हिंदी विभाग एवं जनवादी सांस्कृतिक मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में सेमिनार आयोजित किया गया.जिसका विषय था ‘धर्म एवं प्रेमचंद.कथाकार प्रेमचंद के तैल चित्र पर आये अतिथियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उनके प्रति श्रद्धा निवेदित की.

मंच संचालन करते हुए नरेश दास ने एंव डॉ. मुकेश ने विषय प्रवेश कराते हुए प्रेमचंद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला.वक्ता अरुण कुमार झा ने कहा कि प्रेमचंद कालजयी कथाकार थे.उन्होंने अपनी लेखनी से भारतीय समाज को जगाने का काम किया है.डॉ. सुनील ने कहा कि प्रेमचंद मानव धर्म के पोषक थे. उनका संपूर्ण साहित्य मानवीय धर्म की वकालत करता है. अशोक कुमार मिश्र ने कहा कि प्रेमचंद के धार्मिक विचार आज भी प्रासंगिक हैं.

मानवीय समाज को आज भी उनके साहित्य से शिक्षा लेने की जरूरत है.मुख्य वक्ता प्रोफेसर टी. पी. चौबे ने प्रेमचंद के साहित्य के हवाले से कहा कि वे एक ऐसे अकेले समर्थ कथाकार हैं जिन्होंने समाज में व्याप्त अंधश्रद्धा पर कुठाराघात करते हुए मानव धर्म की वकालत की है.एक ऐसा धर्म जहां मानव को संपूर्ण संरक्षण व सहयोग मिल सके. महेश कुमार, राज्य सचिव नीलाम देवी आदि ने भी प्रासंगिक अभिव्यक्ति प्रस्तुत की.अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रोफेसर झा ने कहा कि प्रेमचंद यथार्थ समाज के महान चितेरे थ. उन्होंने अपने साहित्य के माध्यम से भारतीय समाज में जागृति लाने का सफल प्रयास किया है.

आज भी जरूरत है कि हम उनके साहित्य को पढ़ें और जीवन में उसे उतारते हुए सुखद समाज का निर्माण करें.
मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. प्रतिभा पटेल, डॉ. सोहित राम, डॉ. धीरज कुमार पाण्डेय, डॉ. अपूर्व सारस्वत, संजय कुमार सुमन, अनूप कुमार, डॉ. अकील अहमद, डॉ. मिथिलेश कुमार,अभिभावक स्वामी सत्यानंद, प्रोफेसर पी.के. झा, महेंद्र सिंह, अरविंद कुमार राय,मानो पासवान,रंजू देवी, सुनीता देवी, सुमित्रा देवी आदि,छात्र शबनम प्रिया, राखी कुमारी, रौनक कुमार, निशा कुमारी, कामिनी कुमारी, मुस्कान कुमारी खुशबू कुमारी, भारती कुमारी आदि सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. राष्ट्रगान की सामूहिक प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!