Friday, November 15, 2024
Patna

बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक विजेता प्रभाकर किस्कु का बिहार आने पर हुआ स्वागत

पटना :रानीगंज. हाल ही में नेपाल के पोखरा में इंडो- नेपाल यूथ चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इसमें रानीगंज के प्रभाकर किस्कु ने 80 किलो विभाग में बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया. रविवार प्रातः रानीगंज आने पर रानीगंज रेलवे स्टेशन पर उनका दिशम आदिवासी गांवता की ओर से भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर संगठन के राज्य पर्यवेक्षक भुवन मांडी, सीमा मांडी, संजय हेम्ब्रम सह संगठन के तमाम सदस्यों की तरफ से उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

 

 

भुवन मांडी ने बताया कि यह बड़े गर्व का विषय है कि इस क्षेत्र के आदिवासी समाज के एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीता और वह भी स्वर्ण पदक. बीते जून माह में उत्तर प्रदेश में हुए राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में भी उसने गोल्ड मैडल जीता. उन्होंने कहा कि नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर ही संगठन की तरफ से प्रभाकर को सम्मानित करने की योजना थी ,लेकिन उस दिन प्रभाकर अन्य किसी स्पर्धा में व्यस्त था. इसलिए उसका रविवार को रानीगंज स्टेशन पर आने पर स्वागत किया गया. उन्होंने प्रशासन से भी अनुरोध किया कि इस युवा खिलाड़ी को सम्मानित किया जाए.

 

 

प्रभाकर किस्कु ने कहा कि पूरे देश से 45 खिलाड़ी पहुंचे थे. उसने बॉक्सिंग में 80 किलो विभाग में हिस्सा लिया था. उसी स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया. उसने बताया कि इस स्वागत से आगे और बेहतर करने की प्रेरणा मिली है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!