Sunday, December 22, 2024
Patna

मोबाइल गेम खेलने से ऐसा मानसिक संतुलन बिगड़ा की युवक ने निगल लिया चाकू-चाबी और नेल कटर

बिहार से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक युवक के पेट से चाकू, चाबी और नेल कटर मिला है। यह सब सामान युवक के पेट के अंदर से मिलने पर जहां एक तरफ चिकित्सक हैरान हैं तो वहीं दूसरी तरफ आम लोग भी इस घटना के बारे में सुन कर ओ माई गॉड (OMG) कहने पर मजबूर हो जा रहे हैं।

 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह युवक शहर के चांदमारी मोहल्ले में रहता था। युवक की मां के आलमारी की चाबी पिछले कुछ दिनों से खो गई थी। काफी खोजबीन के बाद भी जब चाबी नहीं मिली तब उन्होंने अपने बेटे से चाबी के बारे में पूछा। बेटे ने अपनी मां को बताया कि उसने चाबी खुद ही खा ली है। आनन फानन में घरवालों उसे मोतिहारी में एक चिकित्सक के पास ले गए थे। यहां चिकित्सकों ने उसका अल्ट्रासाउंड किया तो पता चला कि युवक के पेट में कई सारी मेटल की चीजें फंसी हुई हैं.इसके बाद युवक के घर वाले उसे डॉक्टर के पास ले गए। यहां परिजन, डॉक्टरों की राय के बाद ऑपरेशन के लिए भी राजी हो गए हैं। करीब एक घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद युवक के पेट से चाबी का गुच्छा, नेल कटर और चाकू जैसे मेटल के सामान मिले।परिजनों का कहना है कि युवक को कई दिनों से काफी समय तक मोहाइल देखने की आदत पड़ गई थी। वो अक्सर मोबाइल पर पबजी और अन्य खतरनाक गेम देखा करता था। इसकी वजह से युवक का मानसिक संतुलन बिगड़ गया।

 

 

परिजनों का कहना है कि घर के जरूरी सामानों को छिपाने की नियत से युवक उन्हें निगर गया। कई दिनों तक युवक ने इसके बारे में कुछ भी नहीं बताया। इधर चिकित्सकों का कहना है कि इतने सारे सामान कोई शख्स एक बार में नहीं निगल सकता। डॉक्टरों को अंदेशा है कि यह युवक कई दिनों से मेटल निकल रहा था। बहरहाल करीब एक घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद युवक अभी स्वस्थ है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!