Friday, January 10, 2025
Patna

“पटना वाले ‘खान सर’ का कोचिंग सेंटर भी बंद, इन पर भी कसा शिकंजा, प्रशासन ने कोचिंग संस्थान को दिया चेतावनी

दिल्ली के एक कोचिंग संस्थान (Rau’s IAS Delhi) की लाइब्रेरी में तीन छात्रों की मौत से पूरा देश स्तब्ध है। इसके बाद कोचिंग सेंटरों की जांच तेज हो गई है। इसी बीच, पटना प्रशासन ने खान स्टडी सेंटर को भी नियमों का पालन नहीं करने की वजह से बंद कर दिया है। यह कोचिंग सेंटर फैजल खान या कहें खान सर के स्टडी ग्रुप के अंदर आता है। इसके अलावा और भी कई दर्जनों संस्थानों को बंद कर दिया गया है।

पटना सदर के सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर के मुताबिक, यह एक्शन या तो रजिस्ट्रेशन ना होने या बिल्डिंग में दूसरे नियम का पालन नहीं करने की वजह से लिया गया है। यह सब उस समय हो रहा है जब प्रशासन ने दिल्ली के राव कोचिंग के बेसमेंट में तीन उम्मीदवारों की मौत के बाद तीन हजार कोचिंग सेंटरों की जांच शुरू की है।

 

 

इन इलाकों में की गई कार्रवाई

पटना के निचले इलाकों में आने वाले कोचिंग सेंटरों पर एक्शन लिया गया है। इनमें महेंद्रू, राजेंद्र नगर, कंकड़बाग, अगम कुआं और कुम्हरार शामिल है। यहां पर अक्सर बाढ़ का खतरा बना ही रहता है। वे स्टूडेंट्स को मेडिकल, इंजीनियरिंग और दूसरी कप्टीटेटिव एग्जाम की तैयारी करवाते हैं। बोरिंग रोड पर मौजूद केएसजी इंस्टीट्यूट की जांच की जा रही है। पटना प्रशासन ने केएसजी के दो अन्य कोचिंग सेंटरों को थोड़ा समय दे दिया है।

 

अधिकारी ने कहा कि हमने अब तक पुराने पटना के इलाकों जैसे नया टोला से लेकर भिखना पहाड़ी तक के 30 कोचिंग सेंटरों की जांच की है और पाया है कि कई कोचिंग सेंटरों में भीड़भाड़ है। कुछ के पास फायर एनओसी नहीं है। कुछ सेंटर रजिस्टर नही है। खान सर की दो कोचिंग क्लासों ने कुछ कागजात जमा करने के लिए समय मांगा है। उन्होंने कहा कि जब तक ये सेंटर नियमों का पालन नहीं करते, तब तक वे बंद रहेंगे।

 

छह सदस्यों की बनाई टीम

इससे पहले पटना के जिला मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि प्रशासन ने छह सदस्यीय टीम गठित की है। इनका काम कोचिंग सेटरों के रजिस्ट्रेशन, बिल्डिंगों के लिए नियम और फायर एग्जिट समेत इमरजेंसी से निपटने की तैयारी की जांच करना है। इस टीम का नेतृत्व एक सब डिविजनल अधिकारी, सब डिविजनल फायर बिग्रेड अधिकारी, एक नगरपालिका अधिकारी, एक सर्किल अधिकारी और संबंधित थाने के प्रभारी शामिल होंगे।

 

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में फेमस राव आईएएस स्टडी सर्किल में तीन यूपीएससी कैंडिडेट्स की मौत के बाद मेयर शैली ओबेरॉय ने पूरे शहर में बेसमेंट में चलने वाले कोचिंग सेंटरों और बिल्डिंग के नियमों का पालन नहीं करने को लेकर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी जांच के लिए एक कमेटी बनाई है। दिल्ली पुलिस ने अब तक इस मामले में पांच लोगों को अरेस्ट किया है। बता दें कि मुख्य सचिव ने मंत्री आतिशी को जांच रिपोर्ट भी सौंपी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!