Sunday, December 29, 2024
Dalsinghsarai

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ” इक शाम देश के नाम,कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन 

दलसिंहसराय के भव्या रिसोर्ट में 78 वां स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ” इक शाम देश के नाम ” कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ राजा बाबू , वरिष्ठ समाज सेवी रंजीत निर्गुणी, मोरवा के विधायक रणविजय साहू के पिता मगनलाल साह,( जिला पार्षद 27) के सुनीता शर्मा, पर्यावरणविद ट्री मैन के नाम से विख्यात राजेश कुमार सुमन, पंडित दुर्गादत्त संगीत महाविद्यालय के श्री राम पोद्दार, कवि सीताराम शेरपुरी,संगीत प्रोफेसर डा• अंजू मैम, युवा समाज सेवी दीपक कुमार, रिम्मी tv के डायरेक्टर रंजीत रजक, रत्नेश कुमार, प्रणव कुमार द्वारा द्वीप प्रज्ववलित किया गया।

 

कार्यक्रम की शुरुआत दामानी मिश्रा के द्वारा माँ सरस्वती वंदना के साथ की गयी, स्वागत गीत पंडित दुर्गादत्त संगीत महाविद्यालय के छात्राओं द्वारा की गयी शास्त्रीय संगीत डा ख्याति जी एवं कत्थक नृत्य साक्षी झा द्वारा प्रस्तुत की गयी इसके अलावा देश भक्ति गीत अभय मोहन मिश्रा, निधि -सुनिधि एवं लूसी द्वारा 17 भाषा में संगीत प्रस्तुत की गयी.

 

 

आगे सम्मान की कड़ी में भारत माता के वीर जवान दिलीप कुमार सिंह, संतोष कुमार मालाकार, कृष्णा कुमार, मनोज कुमार राय, मनीषा कुमारी, राजन कुमार सिंह, अभिमन्यु कुमार सिंह, डॉक्टर प्रभात प्रवीण कों चादर एवं मोमेंटो द्वारा सम्मानित किया गया, साथ में दलसिंहसराय के मिडियाकर्मी कों सम्मानित किया गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!