Monday, November 18, 2024
Patna

19 को रक्षा बंधन, बहनें बांधेगी भाइयों को राखी,मिथिला पंचांग के अनुसार जाने शुभ मुहूर्त 

पटना :भाई-बहन के स्नेह का त्योहार रक्षाबंधन 19 अगस्त(सोमवार) को मनाया जायेगा. इस बार राखी बांधने को लेकर मिथिला पंचांग के अनुसार दिन भर शुभ मुहूर्त है, वहीं ऋृषिकेश पंचांग व बनारस पंचांग के अनुसार दोपहर एक बजकर 25 मिनट तक भद्रा का साया रहेगा. इसके बाद ही रक्षाबंधन मनाया जायेगा. शास्त्रों में कहा गया है कि भद्रा में कोई शुभ कार्य नहीं करना चाहिए. श्रावण मास पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है.

 

 

पंडित गुणानंद झा ने बताया मिथिला पंचांग के अनुसार पूर्णिमा तिथि 18 अगस्त को रात दो बजकर 29 मिनट में प्रवेश कर रही है, जो 19 अगस्त को रात 12:35 बजे तक रहेगी. वहीं मनोज पांडे बताते हैं कि ऋषिकेश पंचाग के अनुसार पूर्णिमा तिथि 18 अगस्त को रात्रि 10 बजे लग रही है, जो 19 अगस्त को नौ बजकर 55 मिनट तक रहेगी.

 

18 अगस्त को दो बजकर 35 मिनट पर भद्रा लग रहा है, जो 19 अगस्त को 1 बजकर 35 मिनट तक रहेगा. अत: बहनें भाई को भद्रा के समाप्त होने के बाद ही राखी बांधे. जबकि पंडित भरत पांडेय बताते हैं कि बनारस पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन 19 अगस्त को मनाया जायेगा. 19 अगस्त को पूर्णिमा तिथि में एक बजकर 25 मिनट तक भद्रा का साया है. इसके समापन के बाद रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त बन रहा है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!