“समस्तीपुर और दरभंगा में मेट्रो की मांग:रेल मंत्री से मिलीं सांसद शांभवी,अहमदाबाद एक्स.समस्तीपुर से चलाने की बात
समस्तीपुर.रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से समस्तीपुर की सांसद शांभवी ने दिल्ली में मुलाकात कर समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र में रेल विकास को लेकर कई मांगें रखी। अहमदाबाद एक्सप्रेस समस्तीपुर से चलाने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने हायाघाट स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में विकसित करने की भी बात कही। उन्होंने समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र से गुजरने वाले विभिन्न ट्रेनों के 18 मुद्दों को उठाया। इसके अलावा समस्तीपुर और दरभंगा में मेट्रो चलाने की मांग की। रेल मंत्री ने विकास कार्यों को लेकर आश्वासन दिया है।
सांसद में इन मांगों को रखा
-15549 जयनगर से पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय सारणी में सुधार किया जाए। हाजीपुर से पटना की दूरी महज 33 किलोमीटर है, लेकिन इस ट्रेन को हाजीपुर से पटना पहुंचने में 3 घंटे लग जाते हैं। अभी तक इसके समय सारणी में सुधार नहीं हुआ है, जबकि दीघा पुल पर दोहरीकरण चालू हो गया है।
–18105/06 जयनगर से राउरकेला ट्रेन जो सप्ताह में तीन दिन चलती है यात्रियों के अधिकाधिक आवागमन को देखते हुए इसे प्रतिदिन चलाने की जरूरत है।
–12947/48 पटना अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन को सप्ताह में दो दिन समस्तीपुर व दरभंगा से चलाया जाए।
-कैंसर मरीज और रेलयात्रियों के हित को देखते हुए 01043/44 समस्तीपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेन को नियमित रूप से चलाया जाए।
-समस्तीपुर / दरभंगा से (वाया पाटलिपुत्र) नई दिल्ली के लिए तेजस के तर्ज पर एक नई ट्रेन चलाई जाए।
–02563/64 बरौनी से नई दिल्ली के लिए खुलने वाली क्लोन एक्सप्रेस का ठहराव समस्तीपुर में किया जाय।
–12211/12 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ को समस्तीपुर से चलाया जाए। समस्तीपुर स्टेशन के गेट नम्बर 1 और 2 को अतिक्रमण मुक्त कर सौंदर्गीकरण किया जाए ताकि रेल यात्रियों को आने-जाने में सुविधा हो सके और गेट पर अनावश्यक रूप से जाम की स्थिति को खत्म कराया जाय।
–12435/36 गरीब रथ को जयनगर से प्रतिदिन चलाई जाए या उसी समयानुसार (टाइम टेबल) पर नई दिल्ली के लिए एक नई ट्रेन चलाई जाए।
सूचना प्रसारित करने वाला डिस्प्ले लगाने की मांग
यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के आने-जाने की सूचना प्रसारित करने वाला एक बड़ा डिस्प्ले एटीएम के समीप और कारखाना गेट की तरफ लगाया जाए। दरभंगा जिला के हायाघाट रेलवे स्टेशन से इस क्षेत्र की बहुत बड़ी आबादी की यात्रा राज्य के विभिन्न स्टेशनों के लिए होती है, जिसके कारण इस स्टेशन पर काफी भीड़-भाड़ लगी रहती और यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
जैसे जननायक एक्सप्रेस, जानकी एक्सप्रेस एवं जयनगर-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का पूर्व में हायाघाट स्टेशन पर ठहराव होता था, परंतु कोरोना वैश्विक महामारी के पश्चात इन ट्रेनों के ठहराव पर रोक लगा दिया गया है। इसे हटाया जाय।
-ट्रेन सं०- 15211/15212 जननायक एक्सप्रेस का हायघाट रेलवे स्टेशन पर ठहराव शुरू किया जाय।
-ट्रेन सं०- 15283/15284 जानकी एक्सप्रेस का हायघाट रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया जाय। 15549/15550 जयनगर-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का हायघाट स्टेशन पर ठहराव दिया जाय।
हायाघाट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के ठहराव के लिए यात्री शेड, शुद्ध पेय जल की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, रिजर्वेशन काउंटर नहीं रहने के कारण इस क्षेत्र के यात्रियों को रिजर्वेशन कराने के लिए लहेरियासराय व समस्तीपुर जाना पड़ता है। जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
दरभंगा और गया के लिए सीधी ट्रेन की भी मांग रखी है।
दिल्ली से दरभंगा या सहरसा तक (वाया समस्तीपुर, रोसड़ा) वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाई जाए।