Thursday, January 9, 2025
Patna

बिहार के इस स्कूल में क्लास के अंदर LKG के छात्र ने तीसरी के छात्र को गोली मारी

बिहार: सुपौल की घटना – सेंट जॉन बोर्डिंग स्कूल का संचालक पुलिस हिरासत में, बैग में पिस्टल लेकर आया था स्कूल के पूर्व गार्ड का बेटा स्कूल में क्लास के अंदर एलकेजी के छात्र ने तीसरी कक्षा के छात्र को गोली मार दी। गोली उसके बाएं हाथ में लगी और वह जख्मी हो गया। उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। यह घटना बुधवार को लालपट्टी वार्ड 16 स्थित सेंट जॉन बोर्डिंग स्कूल की है।

 

 

बताया जाता है कि तीसरी कक्षा का छात्र आसिफ (12) पुत्र मो. दिलशेर आलम निवासी लालपट्टी स्कूल में प्रार्थना करने के बाद अपने क्लास में गया था। उसी दौरान एलकेजी का छात्र (7) क्लास के अंदर गया और आसिफ पर गोली चला दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन की। परिजनों ने बताया कि फायरिंग के दौरान पिस्टल नीचे झुक गया और गोली आसिफ के बाएं हाथ में लगी। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। वारदात को अंजाम देने वाला छात्र पूर्व में स्कूल में तैनात गार्ड का पुत्र है। पुलिस ने स्कूल के संचालक संतोष झा को हिरासत में ले लिया है। साथ ही, पूर्व गार्ड की बाइक व एक कार को जब्त किया है। डीएसपी विपिन कुमार ने बताया कि एलकेजी का छात्र बैग में पिस्टल लेकर आया था। उसने आसिफ पर गोली चला दी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

 

एनएच-327ई डेढ़ घंटे जाम, स्कूल में की तोड़फोड़

 

स्कूल में गोलीबारी की घटना के बाद लोग भड़क गए। उन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर एनएच-327ई को दो बार डेढ़ घंटे जाम कर प्रदर्शन किया। पहले सुबह 9:00 से 9.30 बजे तक सड़क जाम किया। जाम की सूचना मिलने पर डीएसपी विपिन कुमार व एसडीएम शंभूनाथ पहुंचे। उनके सामने ही फिर 10:00 से 11:00 बजे तक सड़क को जाम कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया। इसके बाद जाम समाप्त हुआ। इस बीच स्कूल में सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच गए और तोड़फोड़ की। लोगों ने पूर्व गार्ड की छूटी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

 

बच्चों का मन कोमल होता है। उसे आप जिस सांचा में ढालेंगे, वह वैसा ही बनेगा। बच्चों को गलत संगत से दूर रखें। क्या सही है और क्या गलत इसका उसे बोध कराएं।

 

वारदात के बाद पूर्व गार्ड बेटे से पिस्टल छीनकर हुआ फरार

 

जख्मी छात्र के मामा मो. अफरोज ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि स्कूल प्रबंधन की सूचना पर पहुंचे पूर्व गार्ड अपने बच्चे से पिस्टल छीनकर फरार हो गया। साथ ही अपने बेटे को भी साथ ले गया। इधर, पुलिस को घटनास्थल से वारदात में इस्तेमाल पिस्टल का मैगजीन व खाली खोखा मिला है। आसिफ के परिजनों का आरोप है कि जहां स्कूल चल रह है, वह जमीन पहले से विवादित है। पूर्व गार्ड स्कूल की जमीन पर अपना दावा ठोक रहा है। इसलिए उसने अपने बेटे को मोहरा बनाते हुए छात्र को साजिशन टारगेट किया और दहशत फैलाने का काम किया।

 

Kunal Gupta
error: Content is protected !!