Saturday, April 19, 2025
Samastipur

समस्तीपुर के खाटू श्याम मंदिर परिसर में महिलाओ ने श्रावणी महोत्सव एवं हरियाली तीज मनाया

समस्तिपुर ।श्रावणी महोत्सव एवं हरियाली तीज के अवसर पर स्थानीय खाटू श्याम शक्तिधाम मंदिर परिसर में मां राणीसती दादी का तीज सिंधारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका नेतृत्व मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्ष शिल्पी मुंशी ने किया. कार्यक्रम में दादी मां के शृंगार एवं सुहाग के सामान अर्पण किये गये. रसीले भजनों से उपस्थित मातृशक्ति की पूजा अर्चना की गई. इस अवसर पर बच्चों ने खेल प्रतियोगिताओं का प्रदर्शन किया. महिलाओं द्वारा नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.

 

 

महिलाओं के बीच सुहाग शृंगार के सामान का वितरण किया गया. मौके पर अरूणा जाजोदिया, खुशी गुप्ता, सोना जाजोदिया, रूपम बजाज, मनीषा अग्रवाल, कोमल शर्मा, रश्मि जाजोदिया, नीतू बजाज, रेखा बजाज, सुनीता अग्रवाल, चंचल चौधरी, नेहा मुंशी, श्वेता मुंशी, प्रतिभा अग्रवाल, निर्मला अग्रवाल, रेखा शर्मा, रितिका शर्मा, लक्ष्मी खेमका, आशा गुप्ता, सोनल गुप्ता, प्रीति गुप्ता आदि उपस्थित थीं.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!