Wednesday, December 25, 2024
DalsinghsaraiSamastipur

गोली मारकर लूटपाट के विरोध में दलसिंहसराय बाजार बंद, प्रशासन के खिलाफ लोगो में आक्रोश,दस दिनों में दूसरी गोली कांड से सहमें लोग

दलसिंहसराय थाना से महज सौ मीटर की दुरी पर शनिवार की देर शाम पुलिसिया सुरक्षा को धत्ता बताते हुए गल्ला व्यवसाई विपिन कुमार को गोली मारकर हुई लूटपाट के विरोध में रविवार को दलसिंहसराय खाद्यन व्यवसाई संघ के आहवाहन पर बाजार पूरी तरह बंद दिखा।

घटना के विरोध में व्यवसायी ने अपनी अपनी दुकान बंद रखा.
शहर के गोला रोड से संघ के अध्यक्ष संतोष सुरेका,सुधीर चौधरी, राजद के चंदन प्रसाद के नेतृत्व में शहर की सुरक्षा को लेकर बैठक की गई.जिसके बाद सभी दुकानदार शान्तिपूर्ण मार्च पूरे शहर में निकालकर लोगो से अपनी अपनी दुकान बंद रखने की अपील की.व्यवसायी और खाद्यन संघ के प्रतिनिधि ने एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा और थानाध्यक्ष को ज्ञापन देकर गोली कांड में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी करने की मांग की है. वही उन्होंने कहा अगर जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो व्यवसायी और जनप्रतिनिधि सड़क पर आंदोलन करेंगे।

इस दौरान मुकेश ठाकुर,उत्सव जायसवाल,अंजय साह, संजय कुमार, बसंत कुमार, अनिल साह, मुकेश कुमार, सहित सैकड़ों व्यवसायी और जनप्रतिनिधि शामिल थे.स्वर्ण व्यवसाई संघ के अध्यक्ष अनिल सोनी ने भी बंदी का समर्थन करते हुए सभी स्वर्ण दुकानदारों से अपनी अपनी दुकाने बंद रखने की अपील करते हुए घटना में शामिल बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की माँग किया।

वहीं स्वर्ण कारोबारी संघ के पुर्व अध्यक्ष चंदन प्रसाद ने बताया कि पूर्व में भी शहर की सुरक्षा को लेकर कई बार पुलिस पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि के साथ बैठक हुई है. कुछ दिनों तक पैदल गश्ती होती फिर बंद हो जाती है.जबकि पूर्व में बाजार में दो पुलिस नाका है जो कई वर्षों से बंद पड़ा है.एक गोला घाट और एक बड़ी ठाकुरबाडी में. ऐसी घटना पुलिस के कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाती है कि हर समय वाहन चेकिंग करने वाले पदाधिकारी घटना के समय कहाँ थे जब एक बाईक पर तीन युवक सवार होकर आया ओर आराम से लूट कर भाग गया।

दो सप्ताह में दूसरी बार गोलीकांड से सहमा दलसिंहसराय।

दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के डैनी चौक एस एच 88 सड़क पर बीते 22 जुलाई को अनुमंडल कोर्ट जा रहे बाइक सवार उजियारपुर थाना क्षेत्र के पचपैका गांव निवासी अनिल महतो उर्फ विनोद महतो (55) की तीन बाइक सवार बदमाशो ने दिन दहारे अंधाधुंध गोली मार हत्या कि घटना के दो सप्ताह के अंदर
दूसरी बार शहर में गोली मारकर लूट कि घटना से पुलिस के कार्यशैली पर जहाँ लोग सवालिया लगा रहे है. वही शहरवासियो में भय का माहौल भी बना हुआ है. लोगो का कहना है कि दलसिंहसराय में क्राइम का ग्राफ बढ़ गया है.आये दिन किसी के गले से चेन छिंतई,तो किसी को गोली मार देना आम बात हो गई.और दूसरी ओर पुलिस प्रशासन जांच के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति करती नजर आरही है.अगला नंबर किसका होगा यह सोच कर ही डर लगने लगा है।

सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस।

डीएसपी विवेक कुमार शर्मा,थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन सहित कई आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच सीसीटीवी खंगालने में जुटे थे.वही दुकान के पास आसपास के लोगो से पूछताछ कर तीनो बदमाशों कि पहचान में पुलिस जुटी थी.
इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने बताया कि पुलिस पुरे मामले को लेकर गंभीरता से जाँच कर रही है.कई सीसीटीवी में अपराधी का चेहरा सामने आया है.जल्द ही घटना में शामिल तीनो बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!