Sunday, November 17, 2024
Patna

जूनियर स्तरीय मासिक प्रैक्टिस शतरंज प्रतियोगिता में अव्यय एंव परी बने विजेता

पटना :बिहार स्कूल ऑफ चेस के तत्वावधान में पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए सब जूनियर स्तरीय मासिक प्रैक्टिस शतरंज प्रतियोगिता में 5.5 अंको के साथ अव्यय शर्मा विजेता बने। वहीं 5 अंको के साथ बालिका वर्ग का खिताब परी सिन्हा को गया। हालांकि अंक तालिका के आधार पर परी उपविजेता रही लेकिन पुरस्कार सूची में उन्हें बालिका वर्ग का विजेता घोषित किया गया। प्रतियोगिता के अंतिम चक्र में शीर्ष बोर्ड पर हुए कांटे के मुकाबले में विजेता अव्यय शर्मा एवं बालिका वर्ग की विजेता परी सिन्हा के बीच बाजी अनिर्णीत समाप्त हुई। दोनों खिलाड़ियों ने हालांकि बाजी जीतने की पूरी कोशिश की लेकिन परिणाम निकलता न देख दोनों ड्रा के लिये सहमत हो गए।

5 अंको के साथ रहे 4 अन्य खिलाड़ियों को क्रमशः उपविजेता से लेकर पांचवा स्थान प्राप्त हुआ। ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता में कुल 60 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमे 7 फिडे रेटेड खिलाड़ी थे।

अंतिम चक्र के उपरांत बालक वर्ग, बालिका वर्ग एवं बिहार स्कूल ऑफ चेस के श्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले बालक एवं बालिकाओं की सूची जारी की गई। पुरस्कार वितरण समारोह में अखिल बिहार शतरंज संघ के सचिव धर्मेंद्र कुमार, वरीय उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिन्हा, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित वरीय शतरंज खिलाड़ी सुमन सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया।

, संयुक्त सचिव शशिनन्द कुमार, मुख्य निर्णायक आलोक प्रियदर्शी एवं निर्णायक राहुल कुमार समेत सभी प्रतिभागी एवं उनके अभिभावक गण उपस्थित थे।

 

पुरस्कृत खिलाड़ियों की सूची:

***********************

#बालक_वर्ग

***********************

1. अव्यय शर्मा

2. माधव कुमार यशवंत

3. रायर्थ वत्स

4. एकांश कुमार भारद्वाज,

5. प्रफुल्ल कुमार

6.तन्मय राज

7. संभव कुमार

8. अब्दुल्ला असरारी

9. ऋषि गुप्ता

10. सिद्धांत सिंह

***********************

#बालिका_वर्ग

***********************

1. परी सिन्हा

2. ईशानवी राज

3. अदिति निष्ठा

4. आशिका गुप्ता

5. तान्या शर्मा

6. वैभवी वाणी

7.आद्या सागर

***********************

#बालक_वर्ग

#बिहार_स्कूल_ऑफ_चेस

***********************

1. पार्थवाह,

2. सार्थक सिन्हा 1

3. कार्तिकेय नंदन

4. प्रियम मिलिंद

5. मानस

6. वंश

7. जविन जयसवाल

8. अम्मम मोदी

9. महस्विन सिन्हा

10. सार्थक सिन्हा 2

***********************

#बालिका_वर्ग

#बिहार_स्कूल_ऑफ_चेस

***********************

1. आरोही सागर

2.प्रशांता श्रीवास्तव

3.राजश्री

4.श्रेय सागर

5.पाखी मौर्या

6.ओजस्विनी प्रसाद

7.शान्वी सिन्हा

***********************

#प्रोत्साहन_पुरस्कार

#बिहार_स्कूल_ऑफ_चेस

***********************

1. इदांत कश्यप

2. वेदांत कश्यप

3. अद्विक सिन्हा

4. रुद्रांश शांडिल्य

5. प्रभांश कुमार सिन्हा

6. आत्रेय रॉय

7. तेजस श्रीवास्तव

8. शौर्य चंद्रा

9. कुश बरन

10.दिव्यांश वैभव

11.जश्न रंजन

Kunal Gupta
error: Content is protected !!