Monday, December 23, 2024
Samastipur

पूर्व मध्य रेल द्वारा भीड़ को देखते हुए पूर्णिया कोर्ट व बिहारीगंज के बीच डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन शुरू 

समस्तीपुर : आगामी पर्व त्योहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनको सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा पूर्णिया कोर्ट और बिहारीगंज के मध्य एक डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 05231/05232 का परिचालन किया जायेगा. यह स्पेशल ट्रेन पूर्णिया कोर्ट एवं बिहारीगंज से 29 अगस्त से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन परिचालित की जायेगी. 05232 पूर्णिया कोर्ट-बिहारीगंज पैसेंजर स्पेशल प्रतिदिन पूर्णिया कोर्ट से 07.45 बजे खुलकर 08.25 बजे बनमनखी सहित अन्य स्टेशन/ हाल्टों पर रुकते हुए 09.40 बजे बिहारीगंज पहुंचेगी.

 

वापसी में 05231 बिहारीगंज-पूर्णिया कोर्ट पैसेंजर स्पेशल प्रतिदिन बिहारीगंज से 10.00 बजे खुलकर 11.00 बजे बनमनखी सहित अन्य स्टेशन/हाल्टों पर रूकते हुए 12.05 बजे पूर्णिया कोर्ट पहुंचेगी.अप एवं डाउन दिशा में यह डेमू पैसेंजर स्पेशल कृत्यानंद नगर, अलीनगर टोला, सरसी, बनमनखी, सुखासन कोठी, औराही, सुखसेना, बड़हराकोठी, रघुवंशनगर, महिखंड हाल्ट पर रूकेगी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!