Sunday, November 17, 2024
Dalsinghsarai

कावरिया पथ पर दलसिंहसराय के मालती गांव में अचानक फायरिंग कर रहे बुलेट सवार को पुलिस ने किया गिरफ्तार,मचा अफरातफरी..

दलसिंहसराय: जल लेकर थानेवश्वर मंदिर जा रहे कांवरिया में उस वक़्त अफरातफरी का माहौल हो गया जब उजियारपुर थाना क्षेत्र के मालती गांव के पास रविवार की देर रात कावरिया पथ पर अचानक एक गिट्टी बालू कारोबारी बुलेट सवार ने सैंकड़ो की संख्या में जल लेकर जलाभिषेक को जा रहे कांवरिया पथ पर फायरिंग शुरू कर दिया।

 

 

फायरिंग देख कांवरिया इधर उधर भागने लगे. इधर फायरिंग की सूचना पर डायल 112 की टीम ने स्थानीय लोगो के मदद से फायरिंग कर रहे सनकी को पकड़ लिया. हालाकि इस फायरिंग की घटना कोई भी कांवरिया को नुकसान नहीं पहुंचा.इस संबंध में डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने गिरफ्तार आरोपी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अंतिम सोमवारी के अवसर पर काफी सख्या में कावरिया झमटिया गंगा घाट (बछवाड़ा) से जल लेकर थानेश्वर मंदिर समस्तीपुर जा रहे थे।उसी रास्ते में उजियारपुर के मालती गांव के आरसीएम के पास सुबह करीब 03.30 बजे के आसपास कावरियों के भीड़ मे बुलेट पर सवार एक व्यक्ति हथियार लहराते हुए हवाई फायरिंग करने लगा.जिससे कावरियों के बीच अफरा तफरी मच गई थी.परन्तु किसी प्रकार की जान माल की क्षति नहीं हुई है।

 

 

 

सूचना मिलने पर ततक्षण कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष उजियारपुर ने डायल-112 नम्बर की गाड़ी के सहयोग से हथियार लहराने एवं फायरिंग करने वाले व्यक्ति को मौके पर ही लोडेड पिस्टल एवं तीन गोली के साथ उजियारपुर थाना के भगवानपुर देसुआ निवासी महावीर राय के पुत्र नीतीश कुमार (26) को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बुलेट बाइक के साथ एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है।

 

फायरिंग करने वाला युवक गिट्टी बालू का कारोबारी है.प्राथमिकी दर्ज कर न्यायलय के आदेश पर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है.पुलिस ने घटना स्थल के पास से फायर किया हुआ गोली का खोखा भी बरामद किया गया है.छापामारी दल में उजियारपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सहित अन्य पुलिस बल में रमेश सिंह, सुजीत कुमार, संतोष कुमार मंडल , तुलसी कुमार, शुभम कुमार शामिल थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!